ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी पहल : तिगड़ी रोटरी से चार मूर्ति चौक तक सर्विस रोड चौड़ीकरण की तैयारी तेज

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Major initiative by Greno Authority IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण अब सख्त मोड में आ गया है। तिगड़ी रोटरी से चार मूर्ति चौक तक की सर्विस रोड को चौड़ा करने और उसका मरम्मतीकरण कराने की योजना पर अमल शुरू कर दिया गया है। गौर सिटी वन और टू के आसपास लंबे समय से जाम की समस्या झेल रहे लोगों के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं मानी जा रही है।

रोड चौड़ीकरण से बढ़ेगी आवाजाही की सहजता

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-rabies-cases-among-top-districts-in-uttar-pradesh-24048224.html?utm_source=article_detail&utm_medium=CRE&utm_campaign=latestnews_CRE

सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने रोड चौड़ीकरण का खाका तैयार कर लिया है। एसीईओ सुमित यादव के मुताबिक फिलहाल यह सर्विस रोड 5.50 मीटर की है, जिसे बढ़ाकर 10.50 मीटर किया जाएगा। इसके बाद यहां से गुजरने वाले वाहनों को कहीं भी अटकना नहीं पड़ेगा।

चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का काम भी जोर-शोर से चल रहा है। इस निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, जिससे गौड़ सिटी वन के पास स्थित पुलिया पर दबाव बढ़ गया है। यह पुलिया संकरी होने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बना रही है। अब इस पुलिया को भी 10.50 मीटर चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है।

सड़कों की सुधरी हालत के लिए त्वरित कदम: गड्ढे भराई और सर्विस रोड रिसर्फेसिंग जल्द शुरू

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/indian-yoga-institute-celebrates-festival/

यही नहीं हाल ही में एसीईओ ने पूरे इलाके का दौरा कर सड़कों की हकीकत देखी और तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश जारी किए। इस पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा तिगड़ी रोटरी से चार मूर्ति चौक तक सर्विस रोड की रिसर्फेसिंग कराने की भी तैयारी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।

प्राधिकरण का कहना है कि चौड़ीकरण, पुलिया सुधार और अंडरपास निर्माण पूरा होते ही गौर सिटी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी बल्कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्ग पर आने-जाने वालों को भी सुगमता का अनुभव होगा।

Share This Article
Leave a comment