गाजियाबाद शहर में 10 करोड़ के निर्माण कार्यो का मेयर ने किया शिलान्यास

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Mayor Lays Foundation for Construction Works Worth ₹10 Crore in Ghaziabad City IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। जनता को सहूलियत देने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल लगातार विकास कार्यों का शिलान्यास कर रही है, जिससे लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हों। मेयर ने रविवार को 15वे वित्त से 10 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया। मेयर ने वार्ड 60 राजेन्द्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 5 करोड़ 50 लाख है। वार्ड 85 लाजपत नगर में त्यागी बिल्डिंग मेटीरियल से मंदिर तक डेंस द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 38 लाख है।

मेयर सुनीता दयाल ने किया करोड़ों की सड़क निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास, जनता की सुविधा में बढ़ा ध्यान

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-cds-and-nda-exams-held-in-ghaziabad-mixed-difficulty-levels-reported-201757859873855.html

वार्ड 73 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन द्वितीय में बी ब्लॉक की विभिन्न क्षतिग्रस्त गलियों में डेंस द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 84 लाख है। वार्ड 78 शालीमार गार्डन में अग्रवाल स्वीट से 80 फूटा रोड तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 48 लाख है। वार्ड 20 भोपुरा गाँव में सफेद गेट से लोनी रोड तक डेंस द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 43 लाख है। वार्ड 37 शालीमार गार्डन छाबड़ा कॉलोनी में विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 95 लाख है।वार्ड 27 विजय नगर में संयुक्त चिकित्सालय के बाहर की सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 15 लाख है। मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि इन कार्यों की बहुत ही आवश्यता थी, जिनको 15वें वित्त की निधि से कराने की अनुमति प्रदान करते हुए निविदा कराकर शिलान्यास किया गया। क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए यह कार्य किये जा रहे है, जिससे जनता को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो।

सड़क विकास में बाधाएं खत्म, कब्जाधारकों को खाली करने का अल्टीमेटम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/factories-act-1948health-and-safety-training/

इन रास्तों के बहुत लम्बे समय से विकास नहीं होने के कारण भी बुरी हालत हो चुकी थी और जलभराव व सड़को पर गड्ढे जैसी स्थिति लगातार बानी हुई थी। आवश्यकता को देखते हुए यह विकास कार्य जनता को समर्पित किये गए है। भोपुरा में कबाडी, अलमुनियम एवं अन्य लोगो ने सर्विस रोड पर कब्जा किया हुआ है और वहां नाला भी गन्दा किया हुआ है। इन सभी को खाली करने का कुछ समय दिया गया है और अगर इन्होने खाली नहीं किया तों कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डो में एक-एक करके कार्य किया जा रहा है। हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि जानते के कार्य करें और जब जनता के कार्य होते हैं तो बहुत खुशी लोगों को होती है। अवर अभियंता और ठेकेदार को भी निर्देश दिए है कि निर्माण कार्य की जांच की जाएगी इसलिय किसी भी काम में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिलान्यास के दौरान पार्षद सचिन डागर, पार्षद प्रमोद राघव, पार्षद ओमवती देवी, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद यशपाल पहलवान, पूर्व पार्षद विनोद कसाना, पार्षद नरेश जाटव, पप्पू पहलवान मंडल अध्यक्ष, अंकित गिरी, ज्योति चौहान, गुरुदास पाल, राज जैन, आरडब्लूए के पदाधिकारी सियाराम, तेजपाल शर्मा, नवनीत शर्मा, नीलेश मित्तल, रामबीर शर्मा, औद्योगिक क्षेत्रवासी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment