इन्दिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पैर में लोगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Indirapuram Police Arrest Suspect in Encounter; Suspect Sustains Bullet Injury in Leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ में एक लुटेरे शाहबाज को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में शाहबाज को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से शाहबाज का साथी भागने में कामयाब हुआ, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस ने शाहबाज की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम कनावानी पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान हिन्डन नहर 5/6 की पुलिया की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया परन्तु दोनों मोटर साइकिल सवार युवक नही रुके और मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया, जिस कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा।

आत्मरक्षा में घायल हुआ बदमाश, फरार साथी की तलाश जारी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/policemans-wifes-earrings-stolen-in-ghaziabad-135919453.html

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की, जिसमें गोली चलाने वाले बदमाश शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मन- सी-3/275 नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली उम्र 32 वर्ष के पैर में गोली लग गयी और बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया। बदमाश के घायल होते ही पुलिस ने उसे तत्काल दबोच लिया। वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इसके अलावा शाहबाज के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने फरार साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल व चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेच देता है। उनको बेचकर प्राप्त पैसों को अपने शौक मौज में खर्च कर देता है। बरामद मोटर साइकिल उन्होंने दिल्ली से चोरी की थी और वहां आज भी गाजियाबाद में चैन लूटने की फिराक में थे।

WhatsApp Image 2025 09 14 at 6.55.07 PM
Share This Article
Leave a comment