हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, किसान को आवंटित भूखंड से हटाया गया अवैध कब्जा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major Action by Greater Noida Authority on High Court's Orders: Illegal Encroachment Removed from Farmer-Allotted Plot IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को साकीपुर क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई, जिसके तहत उस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसे किसान को 6 प्रतिशत आबादी भूखंड के रूप में आवंटित किया गया था। लंबे समय से किसान को जमीन का वास्तविक कब्जा नहीं मिल पा रहा था और कुछ लोगों ने वहां बाउंड्री बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया था।

अवैध कब्जे पर चला बुलडोज़र, किसान को मिला हक

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/policemans-wifes-earrings-stolen-in-ghaziabad-135919453.html

महाप्रबंधक ए.के. सिंह और विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) रामनयन सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण ध्वस्त कराया। अधिकारियों ने बताया कि साकीपुर के खसरा संख्या-583 में लगभग 5000 वर्गमीटर भूमि पर अनधिकृत निर्माण खड़ा किया जा रहा था। यह जमीन किसान को आबादी भूखंड के रूप में आवंटित है, लेकिन अवैध कब्जे के चलते वह अपना हक नहीं पा रहा था।

प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: अतिक्रमण हटाकर जमीन ली कब्जे में

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/186634-case-resolved-in-national-lok-adalat/

रविवार सुबह टीम ने पहुंचकर बाउंड्री और अन्य निर्माण तोड़ डाले तथा पूरी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर सहित परियोजना और भूलेख विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को उनकी आवंटित जमीन पर पूरा अधिकार दिलाना और अवैध कब्जों को हटाना उनकी प्राथमिकता है। हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Share This Article
Leave a comment