हापुड़ में गुरुवंदन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का भव्य आयोजन, भाजपा प्रवक्ता और विधायक ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Grand Event of Guru Vandana and Educational Advancement Seminar Held in Hapur

हापुड़ (शिखर समाचार) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में जिले में गुरुवंदन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व समाज महासंघ के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने की। आयोजन में शिक्षा और संस्कार के महत्व पर गहन विमर्श हुआ तथा जिले के कई प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

गुरु ही जीवन के पथदर्शक: अवनीश त्यागी ने बताया शिक्षकों की भूमिका का महत्व

ALSO READ:https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-delhi-municipal-corporation-officials-convicted-in-bribery-case-new-delhi-city-news-24044915.html

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि गुरु हमारे जीवन में पथदर्शी की भूमिका निभाते हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि हमें सही और गलत की पहचान कराते हुए हमारे अंदर लक्ष्य साधने की शक्ति जगाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में शिक्षा को सार्थक और मूल्यपरक बनाए रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी गुरुजनों पर ही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने गुरु-शिष्य परंपरा को भारतीय संस्कृति का प्राण बताते हुए कहा कि गुरु शब्द का अर्थ है अंधकार को दूर करने वाला। गुरु ही जीवन के असली प्रकाशस्तंभ हैं, जो अज्ञान के अंधकार को हटाकर ज्ञान का दीप जलाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु केवल पढ़ाने का कार्य नहीं करते, बल्कि वे हमारे व्यक्तित्व की छिपी प्रतिभा को जगाकर हमें श्रेष्ठ इंसान बनने की राह दिखाते हैं।

गुरु देते हैं जीवन के सूत्र: डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया शिक्षकों का अमूल्य योगदान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/madhuban-bapudham-police-arrest-one-robber/

विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल ने कहा कि गुरुओं ने हमें केवल किताबों का ज्ञान नहीं दिया, बल्कि जीवन जीने के अनमोल सूत्र भी सिखाए हैं। अनुशासन, जिम्मेदारी और नैतिकता जैसे मूल्य वही हैं, जो एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के जीवन में स्थापित करता है।

इस अवसर पर जिले के कई अध्यापक और अध्यापिकाएं जिनमें अखिलेश शर्मा, डॉ. सुमन अग्रवाल, मोहम्मद अकील अख्तर, इस्माइल, सुमन लता, सुरेंद्र सिंह, गरिमा, पूजा चतुर्वेदी, रेनू रानी, निशा भीलवाड़ा, श्वेता श्रीवास्तव और प्रियंका चौधरी शामिल हैं, उन्हें शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षकों का सम्मान, अतिथियों का आभार: मंच संचालन विजय त्यागी, धन्यवाद ज्ञापन अशोक कश्यप ने किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/major-transfers-in-up-police-department/

मंच संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने किया और जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप ने सभी अतिथियों व शिक्षकों का आभार जताया।

इस मौके पर बीईओ मनोज गुप्ता, योगेश गुप्ता, समाजसेवी धर्मवीर त्यागी, आदर्श गोयल, मनवीर, दिनेश सिंह, रवि भूषण, बृजेश सिंह, मुकेश, हरेंद्र व नवीन त्यागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Share This Article
Leave a comment