गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति पर 11 सितम्बर 2025 को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने की।
परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग
बैठक में परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय के साथ कार्यदायी संस्थाओं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (विकास खण्ड रजापुर, भोजपुर, लोनी एवं मुरादनगर), यूपी सिडको तथा यूपीएसआईसी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वर्ष 2024-25 के लंबित कार्यों की समीक्षा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/international-trade-show-2025-dm/
बैठक के दौरान वर्ष 2024-25 के लंबे समय से लंबित कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों को भौतिक और वित्तीय दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराने पर भी बल दिया गया। इस समीक्षा बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि अधूरे पड़े विकास कार्य अब तेज़ी से पूरे होंगे और क्षेत्रीय स्तर पर विकास की गति और तेज होगी।