गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प के तहत गाजियाबाद नगर निगम लगातार नई दिशा में कदम बढ़ा रहा है। शहर के विकास, वायु गुणवत्ता सुधार और स्वच्छता-सौंदर्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से विशेष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
गाजियाबाद नगर निगम का स्मार्ट और हरित भविष्य
कार्यक्रम में बताया गया कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से गाजियाबाद नगर निगम हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। वायु गुणवत्ता सुधार, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और धूल मुक्त सड़कों जैसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसके साथ ही मियावकी पद्धति से पौधारोपण, कचरा पृथक्करण और ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड जैसी योजनाओं को भी शहर में लागू किया जा रहा है। कार्बन क्रेडिट और ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज जैसे प्रोजेक्ट्स गाजियाबाद को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम साबित हो रहे हैं।
स्वच्छता से आत्मनिर्भरता तक
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bulldozer-operation-in-pasaudaoyo-hotel/
प्रेजेंटेशन में यह भी बताया गया कि छात्रों को स्वच्छता की पाठशाला से जोड़ा जा रहा है और मोहल्ला स्तर पर ‘स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड’ जैसी पहलें शुरू की गई हैं। प्लास्टिक मुक्त गाजियाबाद और कचरा पृथक्करण की दिशा में भी जागरूकता अभियान तेज़ी से चल रहे हैं। शताब्दी संकल्प 2047 के लक्ष्य के अनुरूप शहर को पूर्ण आत्मनिर्भर और विश्वस्तरीय बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में निगम की योजनाओं और धरातल पर हो रहे कार्यों को देखकर गाजियाबादवासियों ने उत्साह के साथ प्रशंसा की और 2047 तक गाजियाबाद को और बेहतर बनाने का संकल्प व्यक्त किया।