गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सभागार में मंगलवार को आनंदा आवास योजना के अन्तर्गत बनाए गए 36 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) भवनों का लॉटरी ड्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह लॉटरी ड्रा निजी विकासकर्ता मैसर्स अग्रवाल एसोसिएट्स प्रा. लि. (आदित्य वर्ल्ड सिटी) द्वारा निर्मित एवं निर्माणाधीन आवास योजना के लिए आयोजित किया गया।
हर कदम पारदर्शिता के साथ: लॉटरी प्रक्रिया में निष्पक्षता की मिसाल
ड्रा का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया गया। लॉटरी प्रक्रिया की अध्यक्षता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ने की। इस दौरान समिति के सदस्यगण, जिनमें अपर जिलाधिकारी (वि/रा), नगर आयुक्त नगर निगम, निजी विकासकर्ता के प्रतिनिधि और स्वयं आवेदक मौजूद रहे।
लॉटरी ड्रा सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इसमें उन सभी आवेदकों को शामिल किया गया, जिन्हें समिति द्वारा पात्र घोषित किया गया था। उपस्थित आवेदकों के बीच भवन आवंटन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से कराया गया, जिससे किसी भी तरह के संदेह की गुंजाइश न रहे।
सपनों का आशियाना, अब हर हाथ में: ईडब्ल्यूएस वर्ग को जीडीए की सौगात
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/flood-of-issues-raised-municipal-corporation/
जीडीए का कहना है कि इस तरह की योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी सस्ते एवं गुणवत्तापूर्ण मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। साथ ही, लॉटरी प्रणाली से पारदर्शी तरीके से आवंटन सुनिश्चित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आवेदक और उनके परिजन मौजूद रहे। जैसे ही लॉटरी ड्रा के परिणाम सामने आए, सफल आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का सुनहरा मौका बताया।
