लालकिले में जैन धार्मिक समारोह से करोड़ों के कलश चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो संदिग्ध हिरासत में

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Millions worth of urns stolen during a Jain religious ceremony at Red Fort, one accused arrested, two suspects in custody IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़/दिल्ली (शिखर समाचार) देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले में आयोजित जैन धर्म के भव्य समारोह में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 3 सितंबर को हुए इस कार्यक्रम के दौरान सोने और हीरे से जड़े तीन कलशों में से एक चोरी हो गया। इस मामले में बीती रात दिल्ली पुलिस ने हापुड़ देहात थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी से भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया है। सोमवार को भी पुलिस दो अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

लालकिले में कलश चोरी की वारदात

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-bjp-leader-survives-firing-over-land-dispute-24040263.html

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह चोरी केवल एक कलश तक सीमित नहीं थी, बल्कि कुल तीन कलशों की वारदात हुई थी। एक कलश बरामद होने के बाद शेष दो की तलाश जारी है। पुलिस ने लालकिले परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्ध की पहचान की। फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति धोती और चुन्नी पहनकर कलश को झोले में छिपाकर ले जा रहा था। इसी आधार पर हापुड़ पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार भूषण वर्मा जैन समुदाय से संबंधित नहीं है, लेकिन उसने धोती-कुर्ता और जैन धार्मिक परिधान पहनकर समारोह में भीड़ में घुलने-मिलने की रणनीति अपनाई थी, ताकि कोई शक न कर सके। चोरी 3 सितंबर को लाल किले परिसर के 15 अगस्त पार्क में आयोजित जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

आरोपी का धोती-कुर्ता पहनकर चोरी का अजीब तरीका

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pet-2025-successfully-conducted-centers/

आरोपी कई दिनों तक धोती-कुर्ता पहनकर आयोजन स्थल के आसपास मंडराता रहा और स्वागत समारोह में अफरा-तफरी का फायदा उठाकर कलश बैग में डालकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन घर पर उसकी पत्नी और पुत्र नहीं थे, केवल दो पुत्रियां घर पर थीं, जिनकी हालत बुरी थी।

थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है और पूछताछ जारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि चोरी के संबंध में जांच अभी चल रही है और शेष दो कलश बरामद करने के लिए व्यापक छापेमारी जारी है।

WhatsApp Image 2025 09 08 at 8.46.26 PM
Share This Article
Leave a comment