एनडीआरएफ ने दिखाई तत्परता, गर्भवती महिला समेत चार सदस्यीय परिवार को बाढ़ के पानी से सुरक्षित निकाला

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
NDRF Demonstrates Readiness, Rescues Four-Member Family Including Pregnant Woman from Floodwaters IMAGE CREDIT TO REPORTER

रबूपुरा/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच रविवार को एनडीआरएफ की मुस्तैदी ने एक परिवार की जिंदगी को संकट से बाहर निकाल दिया। हरियाणा के पलवल जिले के ग्राम शेखपुर निवासी गर्भवती महिला संगीता (29) अपने पति जसवंत और दो बच्चों संग रबूपुरा स्थित चिकित्सक के पास जा रही थी। लेकिन जैसे ही उनका वाहन चंडीगढ़ ग्राम के पास पहुंचा, वहां बाढ़ का पानी रास्ते पर इस कदर फैल चुका था कि गाड़ी बीच में ही फंस गई। परिवार के लिए हालात बेहद गंभीर हो गए।

एनडीआरएफ की तेज़ कार्रवाई: गर्भवती महिला और परिवार को सुरक्षित बचाकर जनजीवन बचाया

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-police-recover-265-stolen-lost-mobiles-return-to-owners-24039074.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

इसी बीच सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने पहले गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला, फिर बच्चों और पति को भी सकुशल बाहर लाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। परिवार को राहत मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने भी एनडीआरएफ की तत्परता की सराहना की।

यमुना की बाढ़ ने तोड़ा संपर्क: चंडीगढ़ और आस-पास के गांवों में जीवन अस्त-व्यस्त

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ramlila-preparations-with-bhoomi-pujan/

गौरतलब है कि यमुना की तलहटी में बसे चंडीगढ़, सिरौली बांगर, मेंहदीपुर खादर और हरियाणा के शेखपुर व नागलिया जैसे गांवों का बाहरी इलाके से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। इन गांवों के निवासी और प्रवासी मजदूर रोजमर्रा के काम के लिए रबूपुरा, जेवर और ग्रेटर नोएडा आते हैं, लेकिन बाढ़ का पानी मार्गों को डुबो देने से उनका आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है। लोग जीवनरक्षक सामग्रियों और चिकित्सा सेवाओं के लिए परेशान हैं।

प्रशासन और एनडीआरएफ लगातार प्रभावित इलाकों की निगरानी कर रहे हैं। बचाव दलों की मौजूदगी से ग्रामीणों में थोड़ी राहत जरूर दिख रही है, लेकिन हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा।

Share This Article
Leave a comment