इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 में यमुना प्राधिकरण का स्टॉल बना आकर्षण

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Yamuna Authority's Stall Becomes a Major Attraction at India MedTech Expo 2025 IMAGE CREDIT TO AUTHORIITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम प्रगति मैदान में शुक्रवार को इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 का भव्य आगाज़ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की, वहीं हॉल नंबर 14 में लगे मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क एग्जीबिशन का उद्घाटन भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव अमित अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान देशभर से आए उद्योग जगत के प्रतिनिधि, अधिकारी और निवेशक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

उद्योग के दिग्गजों संग संवाद: सीईओ राउंडटेबल में उठीं मेडिकल इनोवेशन और निर्यात की नई राहें

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/relief-today-after-2-days-of-heavy-rain-in-ghaziabad-135836702.html

कार्यक्रम में सीईओ राउंडटेबल मीटिंग का आयोजन भी हुआ, जिसकी अध्यक्षता अमित अग्रवाल ने की। इस बैठक में फार्मा विभाग के संयुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, मेडिकल डिवाइसेज़ निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष आर.एस. कंवर, उपाध्यक्ष एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एमडीपी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल, भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) राजीव सिंह राघवंशी, सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पॉलिसी रिसर्च के प्रमुख जलजीत भट्टाचार्य, पॉली मेडिक्योर के चेयरमैन हिमांशु वैद, टीआई मेडिकल के सीईओ प्रशांत कृष्णन, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सहित विभिन्न राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और विशाखापत्तनम से आए वरिष्ठ अधिकारी और दिग्गज कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में घरेलू स्तर पर मेडिकल डिवाइसेज़ उत्पादन को गति देने, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने, व्यापार और बाजार विस्तार की संभावनाओं को मजबूत करने, सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने तथा रिसर्च और इनोवेशन के दायरे को विस्तारित करने जैसे विषयों पर गहन विमर्श हुआ। प्रतिभागियों ने मेडिकल डिवाइसेज़ सेक्टर को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और प्रभावशाली बनाने के लिए अपने-अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने किया विशेष स्टॉल का उद्घाटन, मेगा प्रोजेक्ट्स की झलक ने बटोरी सुर्खियां

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/focus-on-security-and-environmental-balance/

इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण के विशेष स्टॉल का उद्घाटन किया। हॉल नंबर 14 में बनाए गए इस स्टॉल पर मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क सेक्टर-28 की प्रगति, सेमीकंडक्टर पार्क, औद्योगिक विकास योजनाएं, अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी प्रमुख परियोजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।

देश-विदेश से आए निवेशक और आगंतुक लगातार इस स्टॉल पर पहुंच रहे हैं। प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा उन्हें विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कई निवेशकों ने प्राधिकरण क्षेत्र की प्रगति और पारदर्शिता की सराहना करते हुए भविष्य में यहां अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिस तेजी से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र विकसित हो रहा है, उसे लेकर विदेशी निवेशकों का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला। स्टॉल पर सीईओ के साथ प्राधिकरण के अधिकारी अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, वंदना राघव, राहुल, शुभम, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप और अभिमन्यु भी मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर पूरे दिन रौनक बनी रही और यमुना प्राधिकरण का स्टॉल भारत मेडटेक एक्स्पो का मुख्य आकर्षण बना रहा।

Share This Article
Leave a comment