हापुड़ (शिखर समाचार) शिक्षक दिवस का दिन इस बार नगर क्षेत्र के लिए खास बन गया, जब शिवा प्राथमिक पाठशाला, कलेक्टरगंज की प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल को उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक प्रयासों और विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने में निभाई गई अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षा और समाज सेवा में मिसाल: शिवा प्राथमिक विद्यालय बना नगर का पहला निपुण विद्यालय
जानकारी के मुताबिक शिवा प्राथमिक विद्यालय को नगर क्षेत्र का पहला निपुण विद्यालय घोषित किया जा चुका है। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के लर्निंग आउटकम, नामांकन बढ़ाने और ड्रॉपआउट पर पूर्ण विराम लगाने जैसे उल्लेखनीय कार्यों ने डॉ. सुमन अग्रवाल को शिक्षकों की अलग पंक्ति में खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं, विद्यालय की करीब 40 लाख रुपये मूल्य की भूमि को कब्जे से मुक्त कराने का साहसिक कदम उठाकर उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह: नवाचारों से संवारते भविष्य की नींव
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/a-meeting-was-held-under-the-chairmanship/
शिक्षक दिवस पर डायट परिसर में आयोजित समारोह में धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, डायट प्राचार्य जितेन्द्र मलिक और बीएसए रितु तोमर ने संयुक्त रूप से डॉ. सुमन अग्रवाल सहित अन्य उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों की खुलकर सराहना की गई और कहा गया कि ऐसे शिक्षक ही आने वाली पीढ़ी की नींव को मजबूत करते हैं। डॉ. सुमन अग्रवाल के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर देखने को मिली। लोगों का कहना है कि उनका योगदान न सिर्फ विद्यालय के बच्चों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है।