नोएडा में मेदांता का 550 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A 550-bed super specialty Medanta hospital inaugurated in Noida IMAGE CREDIT TO Medanta Hospital

नोएडा (शिखर समाचार)। उत्तरी और पूर्वी भारत के सबसे बड़े निजी मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड “मेदांता” ने मंगलवार को नोएडा में अपने 550 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक अस्पताल की शुरुआत की। इस लॉन्च के साथ मेदांता ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी उपस्थिति को और मज़बूत किया है।

मेदांता नोएडा: अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ सेवाओं से युक्त सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-severe-potholes-and-waterlogging-plague-hum-tum-road-in-ghaziabad-after-rain-201756829391815.html

शुरुआत में यह अस्पताल 300 ऑपरेशनल बेड के साथ खोला गया है, जिसमें 100 से अधिक आईसीयू बेड और 5 एडवांस ऑपरेटिंग थिएटर शामिल हैं। अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जिनमें दा विंची शी सर्जिकल रोबोट, नेक्स्ट जेनरेशन ओ-आर्म, आर्टिस आइकोनो एआई-संचालित बाइप्लेन कैथ लैब, 3 टेस्ला एमआरआई, 256-स्लाइस डुअल सोर्स सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन और गामा कैमरा जैसी अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक प्रणालियाँ शामिल हैं।

मेदांता नोएडा 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़ जैसे कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और विभिन्न ट्रांसप्लांट सेवाओं में तृतीयक और चतुर्थक देखभाल प्रदान करेगा। 30 निदेशकों सहित 60 से अधिक वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहले ही अस्पताल से जुड़ चुकी है।

नोएडा में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मेदांता का महत्वपूर्ण कदम: डॉ. नरेश त्रेहन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025/

अस्पताल नोएडा के सेक्टर-50 में स्थित है और मेट्रो नेटवर्क से सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वंचित क्षेत्रों में मरीजों तक आसानी से पहुँच सकेगी।

शुभारंभ अवसर पर मेदांता के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि नोएडा में यह अस्पताल हमारी उस यात्रा का अहम पड़ाव है, जिसमें हम भारत के लोगों तक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्नत तकनीक, मज़बूत चिकित्सकीय टीम और आधुनिक बुनियादी ढाँचे के साथ यह अस्पताल रोगी-केंद्रित सेवाओं का एक नया मानक स्थापित करेगा। वहीं मेदांता के ग्रुप सीईओ पंकज साहनी ने कहा कि यह नया अस्पताल एनसीआर में हमारी उपस्थिति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी तक पहुँचने में मदद करेगा। उन्नत चिकित्सा सेवाओं की बढ़ती माँग को देखते हुए मेदांता अपने पैमाने, नैदानिक उत्कृष्टता और नवाचार से इस अवसर को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा भविष्य-तैयार स्वास्थ्य सेवा तंत्र बनाना है, जो न सिर्फ वर्तमान ज़रूरतों को पूरा करे, बल्कि पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के नए मानक गढ़े।

Share This Article
Leave a comment