गाजियाबाद के 3 थाना क्षेत्रों में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 5 के पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
In Ghaziabad, Police Clashed with Criminals in 3 Police Stations; 7 Criminals Arrested, 5 Injured by Gunshot Wounds IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार अपराधियों को जेल पहुंचा रहा है। गाजियाबाद के 3 थाना क्षेत्र लिंक रोड, कविनगर और मधुबन बापूधाम में पुलिस की बदमाशों से आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें 5 के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमार यादव ने बताया कि स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च और थाना लिंक रोड पुलिस सूर्य नगर रेलवे पुल के पास चेकिंग कर रही थी तभी 2 चार पहिया गाडी आती हुई दिखाई दी, जिनको रुकने का इशारा किया गया लेकिन नहीं रुके और दोनों गाड़ियां ब्रज विहार की पुलिया से ब्रिज विहार की ओर मोड़ दी। पुलिस ने जब दोनों वाहन चालकों का पीछा किया तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। राधा कुंज कॉलोनी में बंद रास्ते पर घेराबंदी में ब्रेजा व स्विफ्ट कार सवार ड्राइवरों ने पुनः पुलिस टीम से घिरता देख गाड़ियों से उतर कर स्विफ्ट व ब्रेज़्जा कार की आड़ लेकर फायर किए। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में ब्रेजा व स्विफ्ट कार सवार ड्राईवर पैर में गोली लगने से घायल हो गये। दोनों घायलों फारूख सलमानी और शाहनवाज को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार चोरी के आरोपी फारूख और शाहनवाज का खुलासा

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/80-mm-rain-in-ghaziabad-electricity-also-disrupted-135807290.html

दोनों की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अदद खोखा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, ब्रेजा कार, स्विफ्ट कार, 2 बैग जिनमे गाडी चोरी करने मे प्रयुक्त टैब, वायर, एलएनकी व वाहन स्वामियों के कागजात छायाप्रति बरामद हुए। उन्होंने बताया कि अभियुक्त फारूख के खिलाफ दिल्ली में 3, उत्तराखण्ड में 2, हापुड में 2, गौतमबुद्धनगर में 1 मु.नगर में 1 व गाजियाबाद में 10 मुकदमे दर्ज है। वहीं अभियुक्त शाहनवाज उर्फ गोलू उर्फ गोल के खिलाफ दिल्ली में 1, उत्तराखण्ड में 2, हापुड में 2, गौतमबुद्धनगर में 1, मु.नगर में 1 व गाजियाबाद में 6 मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि अप्रैल मे थाना लिंक रोड क्षेत्र में एक दिल्ली नम्बर की ब्रेजा कार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी, उक्त कार को पुलिस से घिरता देख लावारिस हालत में छोडकर फरार हो गये थे। ब्रेजा व स्विफ्ट कार दिल्ली से चोरी की थी। पकडे जाने से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी, गाड़ियों को लिंक रोड क्षेत्र मे कही पार्क कर छिपाने की फिराक में थे। हमारा गैंग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मारूति कम्पनी की गाड़ियां ज्यादा चोरी करते है, जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखण्ड, बिहार, गुजरात व अन्य राज्यों में आसानी से बेचा जा सकता है। कुछ चोरी की गाडियाँ हमारे अन्य साथियों के पास है।

कविनगर में 3 और मधुबन बापूधाम में 2 लुटेरे गिरफ्तार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/fear-of-losing-lover-turns-girlfriend-into-killer/

कविनगर पुलिस ने आमने-सामने की मुठभेड़ के बाद गुड्डू, हेम सिंह और मोनू को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने चोरी की स्विफ्ट डिजायर और नेपाल की करेंसी भी बरामद की। मुठभेड़ के दौरान गुड्डू और हेम सिंह को गोली लगी और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने भी मुठभेड़ में रवि और राजू को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में रवि को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन दोनों की निशानदेही पर असलाह और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

WhatsApp Image 2025 08 31 at 7.32.18 PM
Share This Article
Leave a comment