गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)
आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहननगर के चाणक्य ऑडिटोरियम में शनिवार की दोपहर कुछ खास रही। वजह थी पीजीडीएम (2025-27) बैच के लिए आयोजित फ्रेशर पार्टी आगाज़ 2025। यह अवसर केवल स्वागत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नए प्रतिभागियों को अपनी क्षमता और रचनात्मकता दिखाने का एक सशक्त मंच भी मिला।
आईटीएस पीजीडीएम कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन, छात्रों को अनुशासन और टीम भावना का संदेश
शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस औपचारिक उद्घाटन में आईटीएस के निदेशक (पीआर) सुरेंद्र सूद, निदेशक डॉ. अजय कुमार और पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल शामिल रहे। संबोधन में श्री सूद ने छात्रों से नियमितता और अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया, वहीं डॉ. अजय कुमार ने सभी नवप्रवेशियों को टीम भावना और सामूहिक प्रयास को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी।
आईटीएस के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने संदेश में नए सत्र को उपलब्धियों से भरा होने की कामना की।
सीनियर्स की प्रस्तुतियों और फैशन शो से रोशन हुआ आईटीएस का स्वागत समारोह
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/a-boat-accident-in-the-ganga-was-averted/
इसके बाद माहौल पूरी तरह रंगीन हो गया। सीनियर छात्रों ने नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा। हर प्रस्तुति ने ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट पैदा की। कार्यक्रम की जान बना फैशन शो, जहां नए छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन किया।
निर्णायकों के फैसले में अश्मित यादव को मिस्टर फ्रेशर और इशिता शर्मा को मिस फ्रेशर का खिताब मिला। लक्ष्य शर्मा और गुंजन सैनी ने अपनी प्रतिभा से बेस्ट टैलेंट का पुरस्कार जीता। बेस्ट अटायर श्रेणी में क़मर अब्बास और प्रसिद्धि जायसवाल ने बाजी मारी, जबकि फ्रेश फेस का खिताब प्रिंस श्रीवास्तव और अंशिका रॉय को मिला।

कार्यक्रम का समापन हाई-टी के साथ हुआ। पूरे आयोजन में उत्साह और उमंग का ऐसा माहौल रहा जिसने नवप्रवेशियों को न केवल आत्मीय स्वागत का अनुभव कराया बल्कि उन्हें यह एहसास भी दिलाया कि आईटीएस सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है।