गाजियाबाद (शिखर समाचार) इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन को उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को सौंपे जाने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के दिशा-निर्देशन में इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
विशेष समिति की पहल: भवन की समस्त इन्वेंट्री तैयार करने की प्रक्रिया, निरीक्षण और दस्तावेजीकरण शुरू
प्राधिकरण स्तर पर गठित विशेष समिति ने भवन की समस्त इन्वेंट्री तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण कर सूचीबद्ध किया जा रहा है और पूरी प्रक्रिया की वीडियो व फोटोग्राफी भी कराई जा रही है। इस काम को अंजाम देने के लिए जीडीए की ओर से अभियंत्रण जोन-6 और विद्युत अनुभाग के अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि 28 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने एक पत्र जारी कर भवन के हस्तांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने और इसके लिए अधिकारियों को नामित करने के निर्देश दिए थे।
कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का संचालन अब जीडीए के अधीन: तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं की दिशा में कदम
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/smart-meters-are-solving-the-issue/
हाल ही में मुख्यमंत्री के गाजियाबाद दौरे के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का संचालन अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण करेगा। इसी के तहत प्राधिकरण ने भवन को संचालित करने की रूपरेखा को अंतिम रूप देने की कवायद शुरू कर दी है।
जीडीए अधिकारियों का कहना है कि हस्तांतरण की औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही भवन का संचालन जीडीए स्तर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह कदम न केवल व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि तीर्थ यात्रियों और आम नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने में सहायक होगा।