बीएलओ ड्यूटी में अनियमितता से नाराज़ शिक्षक, उपजिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Teacher upset over irregularities in BLO duty submitted a memorandum to the Sub-Divisional Officer IMAGE CREDIT TO REPORTER

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच बीएलओ ड्यूटी को लेकर शिक्षकों में गहरा असंतोष उभर कर सामने आया। सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर तहसील परिसर में शिक्षक संघ के आह्वान पर बड़ी संख्या में शिक्षक इकट्ठा हुए और उपजिलाधिकारी गढ़ श्रीराम यादव को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी।

मतदाता सूची पुनरीक्षण में शिक्षकों पर बढ़ा दबाव, पढ़ाई प्रभावित—संघ की चिंता गहराई

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-traffic-confusion-in-ghaziabad-direction-boards-hidden-by-tree-branches-201756390639684.amp.html

शिक्षकों का कहना है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान ड्यूटी लगाने में न तो संतुलन बरता जा रहा है और न ही पारदर्शिता। कई विद्यालयों के अधिकांश अध्यापक एक साथ बीएलओ कार्य में लगा दिए गए हैं, जिससे स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है। संघ पदाधिकारियों का आरोप है कि शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी कर मनमाने ढंग से शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्यभार डाला जा रहा है, जिसका खामियाजा मासूम विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा पर शिक्षक संघ का प्रशासन से आग्रह, ड्यूटी में निष्पक्षता की मांग

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/serious-allegations-against-school-in-hapur/

महिला शिक्षिकाओं से जुड़े मुद्दे पर भी शिक्षक संघ ने प्रशासन का ध्यान खींचा। उनका कहना था कि ग्रामीण अंचलों की राजनीतिक परिस्थितियों और सुरक्षा के दृष्टिगत महिला शिक्षिकाओं को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखा जाना चाहिए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ड्यूटी निर्धारण में निष्पक्षता बरतते हुए कार्यभार सभी कर्मचारियों में बराबर बांटा जाए ताकि शिक्षा कार्य प्रभावित न हो। उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा तथा समाधान निकालने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment