लखनऊ (शिखर समाचार) प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ ही अब कई जिलों में पुलिस व्यवस्था की कमान अलग हाथों में आ गई है।
सुपरिचित आईपीएस अधिकारियों के प्रमुख पदांतरण: विशेष जांच से लेकर झांसी तक नई जिम्मेदारियाँ
जारी आदेश के अनुसार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीना को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच विंग से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2006 बैच के आईपीएस आकाश कुलहरि जो अब तक लोक शिकायत प्रकोष्ठ में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें झांसी परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रमुख पदों पर बदलाव: गाजियाबाद और मेरठ में नए आईपीएस अधिकारियों का आगमन
https://rashtriyashikhar.com/minister-asim-arun-jointly-held-review/LSO READ:
इसी क्रम में 2009 बैच के आईपीएस केशव कुमार चौधरी, जो झांसी परिक्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे, अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। इसके अलावा 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना जो अब तक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त थीं उन्हें मेरठ पीएसी सेक्टर में पुलिस उपमहानिरीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। इन तबादलों को पुलिस विभाग में कार्यकुशलता और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। नई तैनाती से उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्रीय स्तर पर पुलिसिंग में और अधिक प्रभावशीलता आएगी।