ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
दादरी क्षेत्र के रूपवास गांव में निक्की हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इसी प्रकरण को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला गाँव पहुँचीं। उन्होंने मृतका के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि न्याय की राह में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
निक्की हत्याकांड पर कड़ा रुख, दोषियों को नहीं मिलेगी कानून से राहत: प्रशासन
उन्होंने कहा कि निक्की की हत्या एक बेहद पीड़ादायक और गंभीर घटना है, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दोषियों को कानून के शिकंजे से किसी भी हालत में बचने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस प्रशासन इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है और जैसे ही ठोस तथ्य सामने आएंगे, दोषियों के खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मीनाक्षी भराला ने परिजनों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस संघर्ष में महिला आयोग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर कदम पर परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में पूरा सहयोग किया जाएगा।
दहेज और घरेलू हिंसा के खिलाफ ग्रामीणों से जागरूकता और संवेदनशीलता की अपील
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/minister-asim-arun-jointly-held-review/
सदस्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियाँ समाज की जड़ें खोखली कर रही हैं। जब तक समाज स्वयं जागरूक होकर इन बुराइयों के विरुद्ध आवाज़ नहीं उठाएगा, तब तक महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित नहीं हो सकता। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई बेटी ससुराल में प्रताड़ना की शिकार होकर अपने मायके लौट आती है और वह वहाँ वापस जाने को तैयार नहीं है, तो उसे किसी भी दबाव या सामाजिक दबाव में जबरन ससुराल न भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में समाज को गंभीरता से काम करना होगा। बेटियों के प्रति संवेदनशीलता को केवल कागज़ी बातें न मानकर सामाजिक ज़िम्मेदारी के रूप में अपनाना होगा। गाँव पहुँचने के दौरान एसीपी अजीत कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।