गाजियाबाद (शिखर समाचार)। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार व प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने डाबर औद्योगिक इकाई गाजियाबाद भ्रमण के दौरान डाबर कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्यमी जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उद्यमियों की समस्याएं सुन उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अलावा मंत्री की अध्यक्षता में दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक के शुभारम्भ के दौरान पुलिस कमीश्नर जे. रविंदर गौड़, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, एडसीपी कल्पना सक्सेना, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगरआयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित जनप्रतिनिधियों जिलापंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, महापौर सुनीता दयाल, विधायक सदर संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह को पौधा भेंटकर स्वागत किया गया।
प्रभारी मंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर देते हुए प्रचार-प्रसार और रुकावटों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने ईज ऑफ़ डूंईंग बिजनेस के बारे में निर्देशित किया कि उक्त योजना का वृहद स्तर पर प्रचार किया जाएं और योजना के तहत आवेदन व बिजनेस करने वालों के सामने आने वाले रूकावटों का त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाएं। उन्होने कहा कि उद्योगों से देश का विकास होता है और जब नये-नये उद्योग स्थापित होंगे तभी देश तेजी से प्रगति करेगा। इसी के साथ देश विकसित है यह मूल सुविधाओं, सौन्दर्यकरण व विकास से पता चलता है। इसीलिए जगह-जगह मूल सुविधाऐं एवं सौन्दर्यकरण कराना भी अनिवार्य है।
उन्होने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मतदाताओं के वोट से ही सरकार बनती है, जब कोई मतदाता किसी नेता को चुनता है तो उसे पता होता है कि नेताजी उसके साथ कभी गलत नहीं होने देगें और उसका न्यायसंगत समस्याओं को निराकरण करायेंगे। अधिकांश जनता अधिकारियों की जगह जनप्रतिनिधियों के पास अपनी शिकायतें लेकर पहुंचती है और उनका सस्याओं का निराकरण हेतु जनप्रतिनिधि उन्हें आवश्वासन देता है।
शिकायत निस्तारण में त्वरित कार्यवाही और पारदर्शिता पर जोर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/block-education-officer-rachna-singh-suspend/
ऐसे में अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि जनप्रतिधियों भेजे गये प्रार्थियों एवं शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित कार्यवाही के साथ निस्तारण करते हुए फीडबैक भी लिया जाएं। जिससे जनता में शासन प्रशासन की छवि अच्छी रहे। मंत्री ने बैठक के दौरान साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग बन्धुओं की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि सम्बंधित अधिकारी उद्योग बन्धुओं से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी शिकायतों को निस्तारण करें, साथ ही यदि को टैक्स लगाया जाता है तो उसकी कार्य योजना से भी उद्योग बन्धुओं को अवगत कराया जाएं जिससे कोई शंका ना रहें और कार्यों में पारदर्शिता रहे। अध्यक्षा ममता त्यागी द्वारा उद्योग विहार, लोनी में मजार की आड़ में किये जा रहे अवैध अतिक्रमण के बारे में कहा गया। महापौर सुनीता दयाल ने बुलन्दशहर रोड़ पर डायमण्ड फ्लाईओवर के समीप उद्यमियों द्वारा ग्रीन बैल्ट पर गेट खोलने के बारे में एवं प्रतीक बिल्डर द्वारा नालें को ज़िकजैक बनाने के बारे में अवगत कराया गया। विधायक संजीव शर्मा ने विजयनगर में हेमर कम्पनी व कार्बन फैक्टी से जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया।
महानगर अध्यक्ष मंयक गोयल ने आरडीसी में इमरजेंसी के दौरान यातायात व्यवस्था में होनी वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह डासना में एक मंदिर व गोचर भूमि पर अवैध कब्जे, सड़कों का निर्माण आदि के बारे में कहा गया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने हेतु निवेदन किया गया। भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने अपने क्षेत्र में विकासप्रद योजनाओं हेतु अनेक बिन्दु रखे गये। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करते हुए नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य हर क्षेत्र का विकास कराना है इसलिए जनपद के हर क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है, जहां विकास कार्य होना प्राथमिकता हो वहां पहले कार्य करवाये जाएं। बैठक में मोदीनगर, मुरादनगर, खोड़ा, साहिबाबाद, लोनी के जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
