ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने और युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर (NCORD) के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नशे के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की गई और नई रणनीति तय की गई।
गौतमबुद्ध नगर में नशे के खिलाफ सख्त अभियान: डीएम मेधा रूपम ने नई रणनीति बनाई
बैठक के दौरान अधिकारियों ने पिछली बैठक के निर्देशों पर हुई प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम ने साफ कहा कि नशे का मुद्दा केवल कानून-व्यवस्था का मामला नहीं है, बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने निर्देश दिया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों और नशे के आदी लोगों का अलग से डेटा तैयार किया जाए और उनकी काउंसलिंग कराई जाए, ताकि उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से बाहर लाया जा सके।
उन्होंने शिक्षा संस्थानों के आसपास सिगरेट, गुटखा या अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाली दुकानों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने दो टूक कहा कि यदि ऐसी दुकानें पाई जाती हैं तो उन्हें तुरंत हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करना होगा।
जिलाधिकारी मेधा रूपम का सख्त निर्देश: 21 वर्ष से कम आयु को शराब न बेची जाए
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/block-education-officer-rachna-singh-suspend/
आबकारी विभाग को विशेष हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी बार या शराब दुकान पर 21 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न बेची जाए। नियम तोड़ने वालों पर लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे बारों पर भी बड़ा अभियान चलाकर कड़ा प्रहार किया जाए।
डीएम मेधा रूपम ने पुलिस आबकारी और प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित करने का भी आदेश दिया, जो नियमित तौर पर निरीक्षण कर अवैध कारोबार पर सख्ती से नकेल कसेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता भी बेहद जरूरी है। इसलिए स्कूलों, कॉलेजों और गांव स्तर तक जनजागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाए।
प्रशासनिक अधिकारी एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान में जुटे
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/encroachments-removed-from-rajnagar-extension/
इस अहम बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, एसीपी कल्पना गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रभारी श्वेता खुराना सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन की इस सख्त कार्ययोजना से उम्मीद की जा रही है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के साथ-साथ युवाओं को भी गलत राह पर जाने से बचाया जा सकेगा।
