मेरठ रेंज की पुलिस साइबर अपराध से लड़ने को हुई हाईटेक, 786 ने लिया प्रशिक्षण और 1050 प्रशिक्षणरत

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police in the Meerut range have gone high-tech to combat cybercrime IMAGE CREDIT TO DIG PROFILE

मेरठ (शिखर समाचार)
मेरठ बदलते डिजिटल दौर में अपराध का चेहरा बदल गया है, अब ठग मोबाइल और इंटरनेट के जरिए आमजन को निशाना बना रहे हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए मेरठ परिक्षेत्र की पुलिस को ‘Cytrain’ प्रशिक्षण देकर साइबर योद्धा बनाया जा रहा है।

साइबर अपराध से निपटने को पुलिस होगी हाईटेक: Cytrain पोर्टल से मिल रहा विशेष प्रशिक्षण

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-news-broken-roads-problem-rain-in-increased-problems-increased-risk-of-accidents/2896328

डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने बताया कि साइबर अपराध बेहद जटिल किस्म का अपराध है, जिसमें अपराधी तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी, फिशिंग, साइबर बुलिंग, स्टॉकिंग और पहचान की चोरी जैसे अपराधों का शिकार बनाते हैं। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) के सहयोग से ऑनलाइन पोर्टल Cytrain शुरू किया है, जिसके माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को साइबर सुरक्षा, साइबर स्वच्छता और साइबर अपराधों की विवेचना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मेरठ परिक्षेत्र में साइबर ट्रेनिंग को मिल रही रफ्तार: 786 पुलिसकर्मी कर चुके प्रशिक्षण, 1050 अब भी जारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dr-kamal-bhambri-appointed-youth-chief/

इसी कड़ी में मेरठ परिक्षेत्र में अब तक 786 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी यह प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं जबकि 1050 पुलिसकर्मी अभी प्रशिक्षणरत हैं। जनपद मेरठ में 223 पुलिसकर्मी प्रशिक्षित और 354 प्रशिक्षणरत, बुलंदशहर में 314 प्रशिक्षित और 147 प्रशिक्षणरत, बागपत में 158 प्रशिक्षित और 518 प्रशिक्षणरत जबकि हापुड़ में 91 प्रशिक्षित और 31 प्रशिक्षणरत हैं। डीआईजी ने बताया कि यह पहल पुलिस बल को साइबर अपराधियों से आगे रखते हुए पीड़ितों को त्वरित राहत और तकनीकी अपराधों की सटीक विवेचना में बड़ी भूमिका निभाएगी।

Share This Article
Leave a comment