दिल्ली-एनसीआर में वैश्य वार्ष्णेय समाज ने 23वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में रचा इतिहास, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The Vaishya Varshney community in Delhi-NCR made history during the 23rd Shri Krishna Janmashtami celebration IMAGE CREDIT TO Varshneya society

नई दिल्ली (शिखर समाचार) जन्माष्टमी का पर्व इस बार वैश्य वार्ष्णेय समाज के लिए यादगार बन गया, जब 24 अगस्त 2025 को रोहिणी स्थित जेएमडी टेंट जापानी पार्क में 23वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी रोशनियों से सजे पंडाल में समाज के हज़ारों श्रद्धालु, गणमान्य अतिथि और दूर-दराज़ से आए आगंतुकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

23वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भक्ति और देशभक्ति का संगम, सजीव झांकियों ने मोहा मन

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-news-broken-roads-problem-rain-in-increased-problems-increased-risk-of-accidents/2896328

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। सभा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता जाली वाले, महासचिव संजीव वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सीए प्रदीप वार्ष्णेय और सांस्कृतिक सचिव अनुप्रिया गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षकों की मौजूदगी ने समारोह को और गरिमामय बना दिया।

इस उत्सव में बच्चों और महिलाओं ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों से हर किसी का मन मोह लिया। मंच पर सजीव झाँकियों में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और विभिन्न स्वरूपों का ऐसा चित्रण हुआ कि दर्शक भक्ति भाव में डूब गए। स्वतंत्रता दिवस की झलक लिए प्रस्तुत कार्यक्रमों ने भी देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम रचा।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सजी भक्ति-देशभक्ति की झांकी, बच्चों और महिलाओं की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dr-kamal-bhambri-appointed-youth-chief/

समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहे भजन सम्राट मनोज शर्मा और सुप्रसिद्ध भजन गायिका चन्दन शर्मा, जिन्होंने अपनी सुरमयी आवाज़ से पंडाल में ऐसा दिव्य माहौल रचा कि हर कोई नाच-गाकर ‘कृष्ण भक्ति’ में सराबोर हो गया।

इस अवसर पर कई विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया। सभा द्वारा अशोक कुमार (मैजिक टीवी), सीए सुनील कुमार वार्ष्णेय और शिव नारायण वार्ष्णेय को ‘वार्ष्णेय विभूति’ सम्मान प्रदान किया गया। वहीं ‘वार्ष्णेय रत्न’ की उपाधि प्रमोद कुमार वार्ष्णेय, देवेंद्र गुप्ता और अशोक कुमार (रोहिणी) को दी गई, जबकि ‘वार्ष्णेय गौरव’ से मुकेश कुमार (नोएडा), सुरेंद्र कुमार गुप्ता सोनू और प्रमोद कुमार (त्रिनगर) को सम्मानित किया गया। 23वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का यह समारोह हर दृष्टि से ऐतिहासिक रहा। श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्वितीय संगम इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि वार्ष्णेय समाज हर बार कुछ नया और भव्य रचकर समाज को जोड़ने और प्रेरित करने का कार्य करता है।

Share This Article
Leave a comment