ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा बना मौत का मंजर, चार किशोर दोस्तों की जिंदगी थमी एक झटके में

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
road accident in Greater Noida turned into a scene of death, claiming the lives of four teenage friends in an instant IMAGE CREDIT TO POLICE STATION PROFILE

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। सोमवार का दिन ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता रोड पर चार परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला काला दिन साबित हुआ। महज 16 से 18 साल की उम्र के चार किशोर दोस्त एक बाइक पर सवार होकर निकले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी यह यात्रा आखिरी साबित होगी। सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चार परिवारों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव पर मातम का साया छा गया।

कुलेसरा पुस्ता रोड पर भीषण हादसा: चार दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-news-broken-roads-problem-rain-in-increased-problems-increased-risk-of-accidents/2896328

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। चारों दोस्त सोमवार को टीवीएस राइडर बाइक पर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे कुलेसरा पुस्ता रोड पर पहुंचे सामने से आ रही वैगनआर नंबर यूपी 16 सीआर 3293 ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि चारों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें उठाकर जिला अस्पताल सेक्टर-39 ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश के बाद मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। अपने लाड़लों के निर्जीव शरीर देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हर किसी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। गांव कुलेसरा में एक साथ चार किशोरों की मौत की खबर जैसे ही फैली, सन्नाटा पसर गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और गमगीन माहौल ने लोगों को भीतर तक हिला दिया।

हादसे के बाद कार जब्त, चालक हिरासत में; पुलिस कर रही जांच

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dr-kamal-bhambri-appointed-youth-chief/

पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

यह सड़क हादसा सिर्फ चार परिवारों की दुनिया उजाड़कर नहीं गया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे दुख में डाल गया है। लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में चार-चार जिंदगियां एक साथ चले जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।

Share This Article
Leave a comment