Car Accident में घायल सिपाही विपिन कुमार की ईलाज के दौरान हुई मृत्यु, पुलिस विभाग ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Constable Vipin Kumar, injured in a car accident, passed away during treatment; police department paid heartfelt tribute IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार एक्सीडेंट में घायल हुए सिपाही विपिन कुमार की रविवार को मृत्यु हो गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन का ईलाज शुक्रवार से अस्पताल में चल रहा था लेकिन तमाम कोशिशें के बाद भी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। विपिन की मौत के बाद पूरे पुलिस और ट्रैफिक विभाग में शोक का माहौल है। पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सिपाही विपिन के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। आपको बता दे कि बीती 22 अगस्त 2025 को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आईपीएम कॉलेज के सामने खुर्जा के विमलानगर के रहने वाले विपिन कुमार पुत्र जगपाल ड्यूटी कर रहे थे।

तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सिपाही को मारी टक्कर, आरोपी चालक विनित गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghazibad-meeting-honors-congress-leaders-and-distributes-appointments-201756043003091.html

उसी दौरान तेज रफ्तार अर्टिगा कार अपनी लाइन से निकलकर चेकिंग कर रहे सिपाही की तरफ आने लगी। सिपाही ने अपनी तरफ तेज रफ्तार से कार आते हुए खुद को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन कार चालक विनित ने गाड़ी के आगे की तरफ से सिपाही को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपिन टक्कर लगते ही कई फीट ऊपर हवा में पहुँच गए और काफी दूर जा कर गिरे। सिपाही को टक्कर मारते ही कार चालक मौके से फरार हो गया और मौके पर मौजूद दूसरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विभाग को सूचना देते हुए विपिन को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना मिलने ही पूरा ट्रैफिक और पुलिस विभाग आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गया। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें तेज रफ़्तार कार चालक सिपाही को टक्कर मरते हुए दिखाई दे रहा था। थाना विजयनगर में पुलिस ने आरोपी कार चालक विनित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसके गिरफ्तार कर लिया था।

Share This Article
Leave a comment