गाजियाबाद (शिखर समाचार) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच ने गाजियाबाद में अपनी युवा टीम का गठन कर नई ऊर्जा और नई दिशा देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान एस एस के पब्लिक स्कूल के निदेशक और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद शिखर के अध्यक्ष रहे डॉ. कमल भम्बरी को युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल ने नई टीम की घोषणा की, युवा नेतृत्व पर जताया भरोसा
प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल ने कहा कि संगठन का मकसद सिर्फ व्यापारी समाज की समस्याओं को उठाना ही नहीं बल्कि नए समय की चुनौतियों और अवसरों के हिसाब से आगे बढ़ना भी है। उन्होंने साफ कहा कि युवा सोच, तकनीकी समझ और जोश से ही व्यापारियों की परेशानियों का हल निकलेगा और संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा।
नई टीम की घोषणा में प्रमुख पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/
नई टीम की घोषणा करते हुए अमित गर्ग को युवा जिला महामंत्री, दिवाकर शर्मा को युवा जिला चेयरमैन, राजीव चौहान को मुख्य संरक्षक, तेजस चौहान को संरक्षक और तरुण गंभीर को युवा जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। बिंदल ने विश्वास जताया कि डॉ. भम्बरी के नेतृत्व में यह पूरी टीम संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और व्यापारी समाज के लिए ठोस पहल करेगी।
घोषणा समारोह में वरिष्ठ पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mascot-metal-workers-receive-safety-gear/
घोषणा के मौके पर प्रदेश चेयरमैन बलप्रीत सिंह, संरक्षक आर के आर्य, अमित बग्गा, महामंत्री अनूप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन शर्मा, हेमराज माहौर, मोहम्मद गालिब, उपाध्यक्ष अनूप सोनी, प्रमिला चौधरी, कन्हैया लाल, प्रेम सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष संजीव बरनवाल और संगठन प्रभारी अमित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।