गया (शिखर समाचार)।
मोक्षनगरी गयाजी की पावन भूमि से प्रधानमंत्री ने 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ऊर्जा, स्वास्थ्य और अवसंरचना से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स को बिहार की नई पहचान बताया गया।
प्रधानमंत्री का ऐलान: हर जरूरतमंद को पक्का घर और भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई का नया कानून
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, चैन से नहीं बैठेंगे। इसी क्रम में मगध क्षेत्र के 16 हजार से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर मिला है।
उन्होंने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि अब ऐसा कानून बनेगा जिसके तहत प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक कोई भी जेल गया तो 30 दिनों में जमानत न मिलने पर कुर्सी छोड़नी होगी।
प्रधानमंत्री की कड़ी चेतावनी और विकास की नई राह: बिहार में रोजगार सुरक्षित, विकास परियोजनाओं से शुरू होगा बदलाव
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/loni-police-arrest-accused-in-gang-rape-case/
घुसपैठ पर चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की और कहा कि बिहार के युवाओं के रोजगार और हक पर किसी भी घुसपैठिए को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
गयाजी में औंटा सिमरिया पुल, अस्पताल, रिसर्च सेंटर, इंडस्ट्रियल एरिया और पावर प्लांट जैसी परियोजनाओं को बिहार के विकास का नया अध्याय बताया गया। रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण और नई ट्रेनों से जुड़ाव को भी बड़ी उपलब्धि माना गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गयाजी की यह धरती संकल्प की शक्ति है और बिहार चौतरफा विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
