गाजियाबाद (शिखर समाचार)। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र शुक्रवार को मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में गरजा। कुल 49 बीघा जमीन पर फैले अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान न केवल सड़कों और बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया बल्कि कॉलोनाइजरों के साइट ऑफिस भी जमींदोज़ कर दिए गए।
अवैध कॉलोनियों पर सख्ती: जीडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर धराशायी किए हजारों वर्ग मीटर कब्जे
जीडीए के सहायक अभियंता और सूचना प्रभारी रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने राजस्व ग्राम बिसोखर मोदीनगर में लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, भिक्कनपुर मुरादनगर में 6000 वर्ग मीटर और 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तथा भिक्कनपुर-दुहाई मुरादनगर में करीब 18000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर चल रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
अवैध निर्माणकारियों के विरोध के बीच पुलिस और प्रवर्तन टीम ने दिखाई कड़ी कार्रवाई की मजबूती
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/loni-police-arrest-accused-in-gang-rape-case/
कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं ने जमकर विरोध किया, लेकिन पुलिस बल और प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके पर मौजूद प्रवर्तन अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार आने वाले माह में भी प्राधिकरण द्वारा इसी तरह की ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा, ताकि जिले में अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाया जा सके।
