भाकियू टिकैत की पंचायत में Tiranga Yatra को लेकर मंथन, गन्ना भुगतान व बाढ़ पीड़ितों की राहत पर बनी रणनीति

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Deliberations held during Bhakiyu Tikait's panchayat on the Tiranga Yatra IMAGE CREDIT TO REPORTER

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। गढ़ नगर स्थित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कैंप कार्यालय में सोमवार को हुई पंचायत में आगामी 13 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की बागडोर संगठन के संरक्षक पी.के. वर्मा ने संभाली, जबकि संचालन शब्बू चौधरी ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, महिला विंग की शोभा देवी, आंचल सिंह समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राकेश टिकैत के दिशा-निर्देश में तय हुई तिरंगा यात्रा की रणनीति, गन्ना भुगतान पर आंदोलन की चेतावनी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/bloody-clash-in-ghaziabad-sahibabad-vegetable-market-3-injured-135652674.html

पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने की रूपरेखा तय की गई। साथ ही, किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि समय पर भुगतान न होने की स्थिति में संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।

गढ़ क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की बदहाली पर भाकियू की चिंता, पंचायत में राहत और मुआवजे की मांग तेज

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/policeman-hit-by-truck-dies-during-treatment/

बैठक में गढ़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों की दयनीय स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। भाकियू नेताओं ने प्रशासन से तुरंत राहत सामग्री और वित्तीय सहायता मुहैया कराने की मांग की। पंचायत में श्यामसुंदर त्यागी, यामीन मलिक, महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, कुंवर खुशनूद, प्रदीप चौधरी, फैजान अब्बासी, अनिल त्यागी और शुभम सांगवान सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment