गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)। सोमवार सुबह साहिबाबाद की नवीन फल-सब्ज़ी मंडी में बुलाई गई बैठक उस वक्त दहशत में बदल गई, जब अचानक गाली-गलौज और कुर्सियों की बौछार के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। चीख-पुकार के बीच बैठक में मौजूद लोग इधर-उधर भागते नज़र आए, लेकिन अफरा-तफरी में कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत नाज़ुक है, जिसे स्थानीय अस्पताल से दिल्ली रेफ़र कर दिया गया।
मंडी में प्लेटफॉर्म आवंटन बैठक के दौरान हंगामा और फायरिंग, व्यापारियों ने मंडी सचिव पर साजिश के लगाए गंभीर आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मीटिंग टिन शेड प्लेटफार्म आवंटन के विवाद को लेकर आयोजित की गई थी। चर्चा के दौरान कुछ लोग भीतर घुसे और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध होते ही कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं और देखते ही देखते बंदूकें गरज उठीं। व्यापारियों का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मंडी सचिव की मिलीभगत है, जो लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं और विवादित प्लेटफार्म किसी अन्य को आवंटित कर चुके हैं।
मंडी में गुंडागर्दी पर मंडी सचिव का सख्त रुख, पुलिस जांच में जुटी—जल्द होगी साजिशकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/policeman-hit-by-truck-dies-during-treatment/
मंडी सचिव सुनील शर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि व्यापारियों के हित में होने वाली बैठकों में गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना लिंक रोड पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वादी भारत भाटी पुत्र फरे सिंह, निवासी दुकान नंबर B-16, साहिबाबाद सब्ज़ी मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मु0अ0सं0-266/25 धारा 191(2)/191(3)/190/351(3)/352/109(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की।
सीसीटीवी ने खोला राज, आठ आरोपी सलाखों के पीछे
ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/deliberations-held-during-bhakiyu-tikait/
सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हरीश चौधरी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें हरीश चौधरी पुत्र स्व. ओमकार सिंह, अर्जुन चौधरी पुत्र हरीश चौधरी, करण चौधरी पुत्र हरीश चौधरी, राज चौधरी पुत्र स्व. धर्मेंद्र चौधरी, अभय बैंसला पुत्र अशोक चौधरी, अनुराग चौधरी पुत्र नरेश, प्रशांत नागर पुत्र धनराज नागर और प्रिंस पुत्र अजय नागर शामिल हैं। गोलीबारी की इस घटना ने पूरे मंडी क्षेत्र में दहशत फैला दी है, जबकि पुलिस का कहना है कि दोषियों को कानून के शिकंजे से बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

