जन समस्याओं में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : Ravindra Kumar Mandar

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Strict action will be taken against those who show negligence in public issues IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। कलेक्ट्रेट​ कार्यालय में डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी दे दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में लापरवाही दिखाई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।जनसुनवाई के दौरान नगर निगम, पुलिस विभाग, जीडीए, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष प्रस्तुत हुए। डीएम ने सभी ​प्रार्थियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनाते व समझाते हुए निस्तारण करने के आदेश दिए। इसके अलावा डीएम ने प्रार्थियों से जाना कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस सम्बंध में कोई प्रार्थना पत्र दिया गया था या नहीं, जिसमें प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समाधान कराया जायेगा। इस दौरान एक दिव्यांग द्वारा बिजली बिल अधिक होने के कारण डीएम से प्रार्थना की और बताया कि उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है और वह इतना बिल का भुगतान नहीं कर सकते है।

पूर्व सैनिकों को मिलेगा सम्मानजनक रोजगार, किसानों और बिजली भुगतान मुद्दों पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/bloody-clash-in-ghaziabad-sahibabad-vegetable-market-3-injured-135652674.html

डीएम ने तत्काल चीफ इन्जीनियर विद्युत से बिल के भुगतान का सही तरीके से निस्तारण करवाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त किसानों ने चीनी मिल से दीपावली से पूर्व शेष गन्ना भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया, जिस पर डीएम ने शीघ्र भुगतान कराने हेतु आवश्वस्त किया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित अन्य द्वारा नवनियुक्त डीएम को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह सहित अन्य लोगों ने स्वागत ​किया। डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निवासरत सभी पूर्व सैनिकों का विस्तृत विवरण तैयार कर उपलब्ध कराया जाए और यदि कोई पूर्व सैनिक कार्य करने का इच्छुक हो तो उसकी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार नियोजन की व्यवस्था की जा सके।

बुजुर्ग दंपत्ति को इंसाफ दिलाने का भरोसा, डीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश: शिकायतों का होगा पारदर्शी निस्तारण

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ashish-garg-passes-away-at-yashoda-hospital/

इस दौरान एक वृद्ध दम्पत्ति द्वारा अपने पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसने बेईमानी से पूरी जमीन अपने नाम करवा ली है और उन्हें रहने खाने को भी नहीं दे रहे है। डीएम ने सम्बंधित अधिकारी को इस सम्बं​ध में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि हर शिकायत का प्राथमिकता के साथ स्वतंत्र व पारदर्शिता के साथ निस्तारण करायेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत या प्रार्थना पत्र के निस्तारण में हिला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट व जिलासूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment