हापुड़ (शिखर समाचार) नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। बीएसए के निर्देश पर आयोजित इस अवसर पर प्रभात फेरी, तिरंगा रैली और विभिन्न सांस्कृतिक-शैक्षिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तिरंगे के संग बच्चों की प्रभात फेरी, गूंजे वंदे मातरम् के जयकारे
आईआईए चैप्टर अध्यक्ष पवन शर्मा और पूर्व अध्यक्ष शान्तुन सिंघल ने विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा थामे नन्हें कदमों ने क्षेत्र की गलियों में वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे गूंजाए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने भी इन नारों के बीच बच्चों के उत्साह का स्वागत किया।
रैली के बाद विद्यालय में काकोरी कांड पर आधारित लघु नाटिका, सामूहिक नृत्य और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां हुईं। पवन शर्मा और शान्तुन सिंघल ने बच्चों को 9 अगस्त 1925 की उस ऐतिहासिक घटना का स्मरण कराया, जब क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खजाने को ट्रेन से लूटकर स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी थी।
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में बच्चों ने जताया देशप्रेम और इतिहास का सम्मान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/human-trafficking-gang/
प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल इतिहास की स्मृतियों को जीवित रखते हैं, बल्कि बच्चों में त्याग, बलिदान और देशप्रेम की भावना को भी सशक्त करते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत राखी निर्माण, सैनिक व पुलिसकर्मियों के लिए आभार पत्र लेखन, चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता और स्वतंत्रता संग्राम व तिरंगे पर प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई।
सभी प्रतिभागियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आंचल सिंघल, डॉ. हरजीत कौर, नीतू नारंग, सुमन, सोनिया, लक्ष्मी सहित विद्यालय स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।
