ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ पर शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 नोएडा होशियारपुर में आयोजित महोत्सव का भव्य समापन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें छात्राओं ने हाथों में स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र और देशभक्ति नारों वाली तख्तियां थामकर नगर में उत्साह का संचार कर दिया।
सीधे प्रसारण में गूंजी देशभक्ति की गूंज, लोकगीतों ने बांधा समां
विद्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, प्रधानाचार्या दीपा भाटी, शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं। मौके पर पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान, ग्रेटर नोएडा से आए लोकगायक उदयवीर सिंह चौहान और पंडित शिवराम शर्मा ने अपने ओजस्वी देशभक्ति गीतों से माहौल को भावविभोर कर दिया।
काकोरी की विरासत से जुड़े युवा, प्रतियोगिताओं में दिखा हुनर और जोश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/
मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन को स्वतंत्रता आंदोलन का प्रेरणास्रोत बताते हुए युवाओं को इतिहास से जुड़कर राष्ट्रहित में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाषण, निबंध लेखन, रंगोली और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12 की नाज़नीन प्रथम, कक्षा 11 की दीपाली द्वितीय, नंदनी प्रजापति तृतीय और मनीषा को सांत्वना पुरस्कार मिला, जबकि निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की रश्मि प्रथम, खुशबू द्वितीय, नेहा तृतीय और कक्षा 10 की रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
एक पेड़ मां के नाम’ के संग शताब्दी महोत्सव का समापन, देशभक्ति से सराबोर हुआ जनपद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ankur-warikoo-at-sharda-university/
समापन अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पर्यटन अधिकारी और प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों व अन्य स्थानों पर भी शताब्दी महोत्सव का उत्साह देखने लायक रहा, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि काकोरी के अमर सपूतों की गाथा आज भी नई पीढ़ी के हृदय में देशप्रेम की ज्योत प्रज्वलित कर रही है।