ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार गांव-गांव तक निर्बाध बिजली पहुंचाने के अपने वादे को जमीन पर उतारने के लिए लगातार सक्रिय है। बीते दिनों ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक ठोस योजना बनाई थी, जिसके तहत गांवों के बिजली लोड को यमुना प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए बिजलीघरों से जोड़ा जाना तय हुआ।
गांव-गांव पहुंची रौशनी, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दी नई विद्युत आपूर्ति की सौगात
इसी कड़ी में जेवर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-28 स्थित विद्युत केंद्र से अब ग्राम मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर और नगला शाहपुर को भी जोड़ दिया गया है। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत स्विच ऑन कर इन गांवों में नई विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया। इससे पहले 7 जुलाई को इसी केंद्र से तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव गांव को भी जोड़ा जा चुका है। अब इन सभी गांवों को नियमित और निर्बाध बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
हर गांव तक रोशनी पहुंचाना हमारा संकल्प: विधायक धीरेन्द्र सिंह
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cbi-reaches-noida-in-subvention-scam-probe/
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मौके पर कहा कि बिजली केवल एक सुविधा नहीं बल्कि हर नागरिक का अधिकार है और उत्तर प्रदेश सरकार इस अधिकार को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जेवर विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में न रहे और सभी को 24 घंटे बिजली की सुविधा मिले। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल को लेकर विधायक और सरकार के प्रति आभार जताया।
