गाजियाबाद (शिखर समाचार)। तालाबों का सौंदर्यकरण करते हुए उसमें जल संचयन के कार्य को भी नगर निगम तेजी के साथ कर रहा है। मंगलवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कविनगर जोन के सदरपुर स्थित तालाब का निरीक्षण किया। आयुक्त ने मौके पर सदरपुर निवासियों से वार्ता करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद और सदरपुर वार्ड संख्या 30 से ओमवीर भी मौके पर उपस्थित रहे। खास बात यह है कि नगर आयुक्त ने अधिकारियों और निवासियों को तालाब पर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित भी किया।
तालाबों की सफाई और सौंदर्यकरण अभियान: गाजियाबाद में पर्यावरण सुधार की पहल
महा प्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि मेयर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त के निर्देशन पर गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले अनेकों तालाबों पर स्वच्छता का अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत तालाबों का सौंदर्यकरण और उनका व्यवस्थित करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। सदरपुर गांव स्थित 5 एकड़ के तालाब का नेचररूट्स इनोवेशंस द्वारा सफाई का कार्य, चारों तरफ वाकिंग ट्रेक, जलकुंभी निकालने का कार्य, जल शोधन हेतु ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और चारों तरफ प्लांटेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र वासियों द्वारा भी विशेष रुचि दिखाते हुए सहयोग किया गया है।
सदरपुर तालाब का नवीनीकरण: सामुदायिक सहभागिता से स्वच्छता और सौंदर्य में बढ़ोतरी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/teachers-met-with-the-newly-appointed-dm/
मौके पर नेचररूट्स इनोवेशंस से डॉ. कल्पना अरोड़ा तथा नमस्ते इंडिया फूड से ममता भी उपस्थित रही और जलकल विभाग से आस कुमार द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सदरपुर क्षेत्र वासियों से वार्ता करते हुए तालाब की स्वच्छता और सौंदर्यकरण को बनाए रखने के लिए अपील की गई। क्षेत्र वासियों ने बताया कि तालाब के सौंदर्यकरण के बाद क्षेत्रवासियों को लाभ मिलगा और मॉर्निंग वॉक भी की जा सकेगी।शाम को बुजुर्ग, युवा तथा बच्चे सभी तालाब के आसपास घूमते है और अच्छे वातावरण का लाभ उठाते है।आस्था वेलफेयर सोसायटी से वीना विरमानी और मोहित विरमानी भी मौके पर मौजूद रहे