गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अकबरपुर बहरामपुर स्थित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण निगम अधिकारियों के साथ रविवार को किया। नगर आयुक्त ने वहां चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी संपत्ति पल्लवी तथा जेएस एनवायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम उपस्थित रही। नगर आयुक्त ने मौके पर कार्य कर रही टीम को मोटिवेट करते हुए आधुनिकरण को बढ़ावा देते हुए उपकरणों के माध्यम से सहजता से कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए।
विजयनगर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का आधुनिकीकरण और कूड़ा निस्तारण में सुधार
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया को ओर अधिक तीव्रता से करने के लिए स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन पर लगे हुए उपकरणों को आधुनिकीकरण के क्रम में रफ्तार दी जाएगी तथा क्षेत्रफल भी बढ़ाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां पार्क हो सकेगी। इस क्षेत्र से एकत्र कूड़े को सरलता से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, जिससे क्षेत्र वासियों को भी लाभ मिलेगा। अकबरपुर बहरामपुर स्थित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन को एक भव्य रूप देने की तैयारी में निगम लगा हुआ है। जेएस एनवायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जीवन को भी कूड़ा कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए है।
विजयनगर क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन पर खास ध्यान, जागरूकता अभियान और ट्रांसफर स्टेशन का विस्तार
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र के हर घर से समय से कूड़ा कलेक्शन का कार्य हो रहा है। लगभग 85 गाड़ियां विजयनगर क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन के लिए लगी हुई, जिनमें से 20 गाड़ियां लगभग मुख्य मार्गो की सफाई में भी लगी हुई है। जेएस एनवायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की टीम के द्वारा भी कूड़ा पृथक्करण के लिए शहर वासियों को हर घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है। ट्रांसफर स्टेशन पर एकत्र हुए प्रतिदिन के कूड़े को नियम अनुसार पूरा प्रोसेसिंग यूनिट पर पहुंचने का कार्य भी सहजता से चल रहा है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण तथा संपत्ति विभाग की टीम को ट्रांसफर स्टेशन को विस्तार देने के लिए कहा है।
