Sahibabad में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरों का गैंग, 9 गाड़ियां बरामद, दो शातिर के अलावा एक किशोर भी गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police busted a bike theft gang in Sahibabad; 9 vehicles recovered, two habitual offenders and one juvenile arrested. IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सक्रिय दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। रविवार को सीमांचल चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त विवेक और कार्तिक को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुल नौ चोरी के वाहन बरामद किए गए, जिनमें छह मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी शामिल हैं।

दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 चोरी की बाइकें बरामद

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/two-people-dog-rescued-after-roof-collapses-in-ghaziabad-apartment-vasundhara-stairs-101754222686424.html

एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने जानकारी दी कि वाहन चोर गिरोह दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और अब तक लगभग 40 से ज्यादा दोपहिया वाहनों की चोरी कर चुका है। पुलिस टीम जब भडाना कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी तीनों संदिग्ध पकड़े गए। शुरुआती पूछताछ में दो बाइक बरामद हुईं, जिसके बाद रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गईं अन्य सात चोरी की गाड़ियां भी बरामद कर ली गईं।

नंबर प्लेट बदलकर बाइक बेचते थे आरोपी, शौक पूरे करने को करते थे चोरी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-of-women-at-workplace/

गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे वाहन चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदल देते थे और फिर उन्हें ग्रामीण इलाकों में औने-पौने दामों पर बेच देते थे। चोरी से मिली रकम को आपस में बांटकर अपने निजी शौक पूरे करते थे। इन अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली और साहिबाबाद थानों में पहले से नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

चोरी के वाहन मालिकों की तलाश जारी, पुलिस की सतर्क कार्रवाई की हो रही सराहना

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/two-fraudsters-arrested-by-police/

फिलहाल पुलिस वाहन खरीददारों और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। बरामद वाहनों के वास्तविक मालिकों को जल्द पहचान कर उन्हें सुपुर्दगी देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment