Bandha Road–Noor Nagar कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती, 2500 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा जीडीए के पक्ष में निष्पादित, सड़क निर्माण जल्द

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Bandha Road–Noor Nagar connectivity to be strengthened IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लंबे समय से लंबित पड़ी बंधा रोड को नूर नगर से जोड़ने वाली 18 व 24 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण कार्य को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सतत पहल और ज़मीन पर की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि अब यह सड़क परियोजना धरातल पर आकार लेने लगी है।

किसानों से सहमति के बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghaziyabad-assault-neighborly-dispute-turns-violent-201754053669689.html

क्षेत्र के चार किसानों ने मिलकर लगभग 2500 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में निष्पादित कर दिया है। इसके बदले उन्हें करीब साढ़े सात करोड़ रुपये का भुगतान भी चेक के माध्यम से कर दिया गया है। निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त होते ही संबंधित विभागों ने मौके पर मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया है, जिससे बरसात खत्म होते ही पक्की सड़क के निर्माण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जा सके।

गौरतलब है कि इस परियोजना पर कुल लगभग 42 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है, जिसमें से करीब 32 करोड़ रुपये भूमि प्रतिकर के रूप में किसानों को दिए जाएंगे। अब तक जिस सड़क का निर्माण किसानों के विरोध के कारण अटका हुआ था, वह अब सहमति की राह पर आगे बढ़ चुका है। हाल ही में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों से ज़मीन का क्रय सर्किल दर से दोगुने मूल्य पर किया जाएगा और इस नीति को किसानों ने खुले मन से स्वीकार भी कर लिया है।

100% किसानों की सहमति से सड़क निर्माण में नया अध्याय: नूर नगर के लिए बेहतर यातायात सुविधा सुनिश्चित

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/return-of-lost-mobiles-brings-back-smiles/

इस क्षेत्र को विशेष बनाता है यह तथ्य कि यहां 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी सहमति दे दी है, जो कि जिले के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। अब जल्द ही शेष किसानों के बैनामे भी संपन्न हो जाने की उम्मीद है। प्राधिकरण की इंजीनियरिंग व भू-अर्जन इकाई द्वारा पहले ही टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) के जरिए भूमि चिन्हांकन और पिलरिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

निर्माणाधीन सड़क में 18 मीटर चौड़ी रोड की लंबाई लगभग 750 मीटर और 24 मीटर चौड़ी रोड की लंबाई करीब 350 मीटर तय की गई है। इन दोनों सड़कों के बनने से न केवल नूर नगर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात की सुविधा सुगम होगी, बल्कि प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित अन्य प्रमुख मार्गों जैसे हम तुम रोड, कमिश्नरेट लिंक रोड और सिकरोड के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास की रीढ़ बनेगी। इसके माध्यम से सुनियोजित ढंग से मानचित्र स्वीकृति बढ़ेगी, क्षेत्र का सौंदर्य निखरेगा और राजस्व में इजाफा होगा, जो आने वाले समय में अन्य विकास परियोजनाओं में सहायक सिद्ध होगा।

Share This Article
Leave a comment