श्रद्धा, भक्ति और भजनों की रसधारा से सराबोर हुआ श्याम बगीची परिवार का दूसरा Sawan Jhoola Mahotsav

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
The second Sawan Jhoola Mahotsav of the Shyam Bagichi family immersed in devotion IMAGE CREDIT TO MANDIR SAMITI

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)। श्री बालाजी एवं श्री खाटू श्याम मंदिर, श्याम मार्ग स्थित परिसर में रविवार को आयोजित हुआ श्याम बगीची परिवार का दूसरा सावन झूला महोत्सव, जो भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। संध्या 7 बजे हर्ष गुप्ता एवं उनके परिवार ने बाबा खाटू श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर महोत्सव की आधिकारिक शुरुआत की। पूरे आयोजन का वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा, जहां हर कोना श्रद्धा और उल्लास का जीवंत चित्र बना रहा।

श्याम भक्ति में डूबा पंडाल, भजनों की गूंज और जयकारों से गूंजा दरबार

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad-heavy-rain-residential-society-basement-collapsed-builder-absconding-know-full-details-201753965734900.amp.html

इंदौर से पहुंचे भजन गायक शिवम रावल, मथुरा से वेद रसिक और दिल्ली के शिवम-पारस ने मंच संभालते ही श्याम बाबा, राधा-कृष्ण और सावन की महिमा से जुड़े ऐसे मधुर भजन प्रस्तुत किए कि श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। श्रोताओं में ऐसी तन्मयता दिखी कि पूरा पंडाल श्याम नाम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।

इस पावन अवसर पर आध्यात्मिक हस्तियों में महंत नारायण गिरि जी महाराज, यति नरसिंहानंद जी महाराज, मक्खन लाल, पंडित वासुदेव तिवारी, शशिकांत शास्त्री, प्रमोद शर्मा एवं मुक्ति राम किराला ने दर्शन देकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही, कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी बाबा के दरबार में श्रद्धा अर्पित करने पहुंचे, जिनमें पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर, भाजपा नेता जयभगवान गोयल, समाजसेवी प्रेम चंद गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल एवं श्याम अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भव्यता और सहयोग से सजा श्याम दरबार, छप्पन भोग और भजनों से झूम उठे श्रद्धालु

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/illegal-construction-in-rajendra-nagar/

भव्य दरबार की सजावट प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा की गई, जबकि पंडित शशिकांत शास्त्री द्वारा किए गए श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बाबा के लिए छप्पन भोग और श्याम रसोई की विशेष व्यवस्था रही, जिसे सभी ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण K2S Live के माध्यम से किया गया। मंच, साउंड और प्रकाश की समस्त व्यवस्था क्रमशः सक्सेना टेंट व एमजी साउंड द्वारा भव्यता के साथ संभाली गई।

महोत्सव की सफलता में श्री बालाजी मंदिर समिति ट्रस्ट (रजि.), श्री श्याम परिवार समिति (रजि.), श्री खाटू श्याम कुटुंब सेवा परिवार, श्री काल भैरव कांवड़ सेवा परिवार, श्री श्याम कृपा परिवार, श्री नारी रक्षा सेना भारत संगठन, श्री श्याम लाड़ली परिवार एवं शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

श्याम बगीची परिवार ने समस्त अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं और श्रद्धालु भक्तों के प्रति गहन आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्री प्रशांत गर्ग, विजय गर्ग, ललित गर्ग, दीपक अग्रवाल, शोभित बंसल, गोविंद कंसल, अतुल भूषण, शुभम गर्ग, तरुण अरोड़ा, लक्की गर्ग, अखिल कंसल, संजय गोयल, पुनीत अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मनोज गुप्ता, गौरव सिंघल, विरेंद्र सिंघल, रिंकू गौतम, अरविंद वत्स, वैभव जैन, तुषार गुप्ता, मनीष गोयल, अंशुल सिंघल, राकेश करण, विशाल गर्ग, सौरव गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल एवं वरुण राजपूत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और महोत्सव की गरिमा को और ऊंचाई प्रदान की।

Share This Article
Leave a comment