ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। संभावित भूकंप व औद्योगिक आपदाओं से प्रभावी मुकाबले की रणनीति को परखने के उद्देश्य से जनपद गौतमबुद्ध नगर में 01 अगस्त को प्रातः 9 बजे से पांच प्रमुख स्थलों पर एक साथ राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र का आयोजन किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण अभ्यास को लेकर नवप्रशासित जिलाधिकारी डॉ. मेधा रूपम ने कलैक्ट्रेट में संबंधित विभागों के अधिकारियों संग समन्वय बैठक कर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।
आपदा से निपटने की तैयारी को परखने उतरा प्रशासन
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस मॉकड्रिल का असली मकसद जिले के आपदा प्रबंधन ढांचे की यथार्थ समय में जाँच करना है कहीं कोई तकनीकी, मानव संसाधन या समन्वयात्मक कमजोरी न रह जाए। उन्होंने पुलिस, नगर पालिका, एनडीआरएफ, चिकित्सा, पूर्ति, नागरिक सुरक्षा, सूचना, यातायात, विद्युत, अग्निशमन, जल निगम, परिवहन, होमगार्ड और अन्य विभागों को अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि मॉकड्रिल को केवल औपचारिकता न समझें, बल्कि इसे भविष्य की सुरक्षा तैयारी का अहम पड़ाव मानें।
मॉकड्रिल के लिए चिन्हित पांच स्थल जिनमें सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, डब्ल्यूएचओ टाउनशिप गुरजिंदर विहार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि., आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) व विकास भवन सूरजपुर शामिल हैं।
जिले में व्यापक मॉकड्रिल की तैयारी, डीएम ने कहा—आपदा प्रबंधन सिर्फ औपचारिकता नहीं
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/illegal-construction-in-rajendra-nagar/
जिलाधिकारी मेघा रूपम ने कहा कि यह मॉकड्रिल एक बहुआयामी अभ्यास है, जिसमें विभागीय समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता, वैकल्पिक रूट प्लानिंग, एम्बुलेंस और संचार तंत्र की गति को परखा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि आपात स्थिति में कोई भी पहलू कमजोर न पड़े।
अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) अतुल कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्थान के लिए एक-एक इंसीडेंट कमांडर नामित कर दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न रणनीतिक सुविधाएं भी चिह्नित की गई हैं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को स्टेजिंग एरिया एवं रेस्पांडर कैंप, कलेक्ट्रेट स्थित डीईओसी को कम्युनिकेशन सेंटर, डीएम कार्यालय को इंसीडेंट कमांड पोस्ट, शारदा हॉस्पिटल को मेडिकल कैंप और मलकपुर स्टेडियम को राहत कैंप के रूप में तैयार किया जा रहा है।
गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर मॉकड्रिल की तैयारी, आपदा प्रबंधन में समन्वय और तत्परता की होगी परीक्षा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/chromatography-technique-at-sharda-university/
बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, पीएसी-49, पूर्ति, यातायात, विद्युत, जल निगम, परिवहन व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जनपद में होने जा रही यह मॉकड्रिल न केवल स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की कसौटी साबित होगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन की समन्वय क्षमता का भी जीवंत उदाहरण पेश करेगी।