Rajendra Nagar में गैरकानूनी निर्माण पर चला प्राधिकरण का हथौड़ा, दो मंजिलें जमींदोज

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Authority takes strict action against illegal construction in Rajendra Nagar IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए राजेन्द्र नगर के सेक्टर-5 स्थित भूखंड संख्या 3/12-A पर बिना स्वीकृति बनाए जा रहे अतिरिक्त तल को बुधवार को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-07 की टीम द्वारा उपाध्यक्ष के निर्देश पर पूरी की गई, जिसमें निर्माणकर्ता विनोद कुमार कौशिक द्वारा स्वीकृत मानचित्र से हटकर किए गए निर्माण को गिराया गया।

अनुमोदित नक्शे का उल्लंघन: अतिरिक्त दो तल बनाने पर जोन-07 की कार्रवाई, पहले से दर्ज मामला सक्रिय

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad-heavy-rain-residential-society-basement-collapsed-builder-absconding-know-full-details-201753965734900.amp.html

अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण को पहले से शिकायत प्राप्त थी कि उक्त भवन में दो अतिरिक्त तल बना दिए गए हैं, जो अनुमोदित नक्शे का उल्लंघन हैं। इस मामले में पहले ही वाद संख्या 78/अ.नि/जोन-07/23 दिनांक 10.01.2023 दर्ज हो चुका था। उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को जोन-07 के प्रभारी की निगरानी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण, पुलिस सुरक्षा के बीच निवासियों का विरोध नाकाम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rejuvenated-using-natural-techniques/

चूंकि निर्माणाधीन भवन में लोग पहले से रह रहे थे, इसलिए कार्रवाई से पहले गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को सूचना दी गई और थाना साहिबाबाद की ओर से पर्याप्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान निवासियों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई को बिना किसी व्यवधान के पूरा कराया।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-ghaziabad-dm-ravindra-kumar-mandar/

प्रवर्तन जोन-07 के अभियंता और कर्मचारी इस पूरी कार्रवाई में शामिल रहे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की इस निर्णायक कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माण कराने वालों में खलबली मच गई है। प्राधिकरण ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिना स्वीकृति और मानचित्र के विरुद्ध जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment