गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, 211 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए, कीमत 45 लाख से अधिक

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Ghaziabad Police Achieve Major Success IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। कमिश्नरेट गाजियाबाद के सिटी जोन की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी, छिनैती और गुमशुदगी की घटनाओं में लापता हुए 211 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिए। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। मोबाइल फोन वापस पाकर स्वामियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और सभी ने गाजियाबाद पुलिस का आभार जताया।

विशेष अभियान में 211 मोबाइल फोन बरामद, 45 लाख रुपये के चोरी-छिपे हुए उपकरण वापस किए गए

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-gda-introduces-new-payment-scheme-for-allottees-in-ghaziabad-201753872781338.amp.html

डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर लगातार चोरी, स्नैचिंग और खोए हुए मोबाइल की शिकायतें दर्ज हो रही थीं। इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर जोन के सभी थानों, सर्विलांस सेल और स्वाट टीमों ने मिलकर एक विशेष अभियान चलाया। तकनीकी निगरानी और विभिन्न स्रोतों के जरिए 211 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।

डीसीपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सबसे अधिक 68 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा विजय नगर पुलिस ने 24, सिहानी गेट पुलिस ने 36, नंदग्राम पुलिस ने 34, कविनगर पुलिस ने 15, मधुबन बापूधाम पुलिस ने 24 और साइबर सेल पुलिस ने 10 मोबाइल फोन बरामद कर अपने-अपने थानों में सुरक्षित रखा। सत्यापन के बाद इन्हें संबंधित स्वामियों को वापस कर दिया गया है।

गाजियाबाद पुलिस की तेज कार्रवाई जारी: मोबाइल फोन बरामदगी से जनता में बढ़ी उम्मीदें

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/kv-ntpc-badarpur-closure-sparks-protest/

गाजियाबाद पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी और मोबाइल फोन बरामद करने की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आधुनिक तकनीक और सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से चोरी व गुमशुदा मोबाइल फोन खोजने की प्रक्रिया तेज की गई है, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द उनका सामान वापस मिल सके।

बरामदगी अभियान के दौरान जिन स्वामियों को मोबाइल फोन लौटाए गए, उन्होंने पुलिस की इस पहल को सराहा और कहा कि गुमशुदा फोन वापस मिलना एक उम्मीद से बढ़कर खुशी का अनुभव है।

Share This Article
Leave a comment