गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका पूजा सिंह उर्फ परी भाभी के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा बुधवार को कर दिया है। पुलिस ने पूजा के मर्डर में एक अभियुक्त नजर मोहम्मद को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस में नजर मोहम्मद की निशानदेही पर 39 हजार 50 रुपए नगद, एक चैन पीली धातु, एक पायल सफ़ेद धातु, एक स्कूटी और पूजा का मोबाइल बरामद किया है। खास बात यह है कि नजर पूजा का पुराना क्लाइंट है और पूजा की ज्वेलरी हड़पने के लिए उसने ईंट से लगातार वार करके उनकी हत्या की थी।
शराब, लालच और ईंट से हत्या: नाले में मिली महिला की लाश की खौफनाक कहानी
एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि बीती 28 जुलाई को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक नाले में अज्ञात महिला की लाश मिली थी। घटना का खुलासा करने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने सीसीटीवी के माध्यम से महिला की शिनाख्त करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। जाँच के बाद पुलिस ने नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से बाइक मैकेनिक है। बीती 26 तारीख को नंदग्राम कट के पास नजर मोहम्मद को पूजा मिली थी, जिसके बाद वह पूजा को अपने किराए के मकान थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र पर लेकर आया था। रात को दोनों ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। नजर मोहम्मद पूजा की ज्वेलरी हड़पने चाहता था और जब पूजा को नशा हो गया तो उसने ईट से उसके ऊपर लगातार वार करके उसकी हत्या कर दी।
सोने की लालच में की हत्या, शव ठिकाने लगाकर गर्लफ्रेंड को दिए गहने और नकद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sp-slams-maulana-over-dimple-remark/
उन्होंने बताया कि पूजा का शव ठिकाने लगाने के लिए उसने बेडशीट में शव को लपेटकर स्कूटी पर आगे रख कर ले गया। नजर मोहम्मद ने उसका शव नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पूजा के शव को ठिकाने लगाने के बाद नजर अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचा और उसे एक सोने की चैन और 15 हजार रुपए नगद दिए। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त नजर ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से पूजा के संपर्क में था और उसका क्लाइंट था लेकिन बीच में उसकी पूजा से संपर्क टूट गया था। बीती 26 जुलाई को एक बार फिर उसको पूजा नंदग्राम कट के पास मिली। पूजा काफी परेशान थी इसलिए वह पूजा को अपने किराए के मकान पर ले आया था। पूजा के पास सोने और चांदी के आभूषण थे, जिन्हें देखकर उसके मन में लालच आ गया था। उसके आभूषण हड़पने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी थी।