Nagar Nigam के वाहनों के लिए अकबरपुर-बहरामपुर में बनेगी पार्किंग, Municipal Commissioner ने टीम के साथ किया निरिक्षण

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Municipal Commissioner conducted inspection with the team IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम भूमाफियाओं के चुगल से अपनी जमीनों को लगातार कब्जामुक्त करवा रहा है। कब्जामुक्त कराई गई जमीन और नगर निगम की रिक्त भूमि को जनहित में इस्तेमाल करने की योजना नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बना रहे है। इतना ही नहीं नगर आयुक्त ने विकास योजनाओं को परवान चढ़ाने के लिए खुद टीम के साथ रिक्त भूमियों का निरीक्षण भी किया और नगर निगम के वाहनों के लिए अकबरपुर-बहरामपुर में पार्किंग बनाने के निर्देश भी दिए। इसी कड़ी में नगर आयुक्त ने रिक्त जमीनों को जनहित उपयोगी बनाने के लिए टीम के साथ बैठक की थी, जिसमें अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक रामशंकर व अन्य टीम उपस्थित थी।

नगर निगम की रिक्त भूमियों का जनहित में उपयोग

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/conversion-victim-expressed-threat-to-her-life-135550144.html

नगर आयुक्त ने बैठक में फैसला लिया था कि नगर निगम की कब्जामुक्त कराई गई और रिक्त भूमियों को जनहित के लिए प्रयोग किया जाए। भूमियों को जन उपयोगी बनाने के लिए विजयनगर स्थित अकबरपुर बहरामपुर की भूमि खसरा नंबर 158 को चिन्हित किया गया था। जमीन का निरीक्षण नगर आयुक्त ने टीम के साथ किया और लगभग चार एकड़ भूमि में निगम के वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग बनाकर इस्तेमाल में लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेवला अगरी मोहन नगर क्षेत्र में निगम की लगभग 32 हेक्टेयर भूमि पर बड़ी गौशाला बनाने की योजना बनाते हुए निगम की भूमि की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम की कब्जामुक्त भूमियों का बेहतर उपयोग

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mds-students-at-its-dental-college/

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम का संपत्ति विभाग निरंतर निगम भूमि को कब्जामुक्त करवा रहा है। कब्जामुक्त कराई गई और नगर निगम की रिक्त भूमियों को जनहित उपयोगी बनाने के लिए संपत्ति विभाग की टीम के साथ विजयनगर के अकबरपुर बहरामपुर और मोहन नगर क्षेत्र में मेवला अगरी की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अकबरपुर-बहरामपुर में निगम वाहनों के लिए पार्किंग और मेवला अगरी में बड़ी गौशाला का निर्माण किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment