प्रेम प्रसंग बना दुखद त्रासदी की वजह, Greater Noida में पिता ने बेटी की हत्या कर की खुदकुशी

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Father kills daughter and commits suicide in Greater Noida IMAGE CREDIT TO POLICE

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
कासना थाना क्षेत्र के सिरसा इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। यहां एक पिता ने पहले अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में जो वजह सामने आई, वो और भी ज्यादा चौंकाने वाली है बेटी का प्रेम संबंध इस दुखद अंत का कारण बना।

प्रेम संबंधों को लेकर बढ़ा पारिवारिक तनाव, गुस्से में पिता ने बेटी की जान ली और फिर की खुदकुशी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/conversion-victim-expressed-threat-to-her-life-135550144.html

घटना सोमवार सुबह की है। डायल-112 पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही कासना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर के भीतर एक कमरे में अशोक कुमार पुत्र पातीराम मूल निवासी वाजिदपुर आगरा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, वहीं पास ही उसकी बेटी संजना का शव जमीन पर पड़ा था।

पुलिस की शुरुआती जांच और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अशोक कुमार को अपनी बेटी संजना के प्रेम संबंधों को लेकर आपत्ति थी। इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। तनाव इस हद तक बढ़ गया कि अशोक कुमार ने गुस्से में आकर अपनी बेटी की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली।

सिरसा की नई कॉलोनी में पिता-बेटी की संदिग्ध मौत से सनसनी, प्रेम प्रसंग बना वजह, पुलिस ने शुरू की गहराई से जांच

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mds-students-at-its-dental-college/

बताया जा रहा है कि मृतक पिता और बेटी दोनों एक ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और सिरसा की नई कॉलोनी में साथ रह रहे थे। अशोक कुमार ने हाल ही में यहां मकान बनवाया था और परिवार के साथ यहीं रहने लगे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। यह पारिवारिक घटना न केवल एक रिश्ते का अंत है, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि प्रेम, विश्वास और संवाद की कमी कैसे जानलेवा बन सकती है। इलाके में इस हृदयविदारक घटना को लेकर गहरा शोक और चर्चा का माहौल है।

Share This Article
Leave a comment