ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित हुई, जिसमें फ्लैट आवंटियों, शहर की सुरक्षा और बाढ़ नियंत्रण से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी दी गई, जिससे लगभग 2000 बहुमंजिला फ्लैट खरीदारों को लाभ होगा।
ओटीएस योजना से राहत: 2000 से अधिक आवंटियों को मिलेगा ब्याज छूट का फायदा
यह ओटीएस योजना उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो वर्षों से प्रीमियम बकाया और लीज डीड में देरी के चलते ब्याज के बोझ से दबे हुए थे। अब 31 दिसंबर 2025 तक वे इस योजना के तहत बकाया भुगतान कर सकते हैं और ब्याज की छूट का लाभ उठा सकते हैं। बैठक में संपत्ति विभाग ने बताया कि इस योजना से बड़ी संख्या में लंबित लीज डीड निष्पादन संभव हो सकेगा।
फ्लैटों की स्कीमवार संख्या की बात करें तो बीएचएस-16 योजना में 1221 फ्लैट, बीएचएस-14 में 143, बीएचएस-12 में 284 और बीएचएस-17 में 134 फ्लैट शामिल हैं। कुल मिलाकर 2000 से अधिक आवंटियों को सीधे लाभ पहुंचेगा।
ग्रेटर नोएडा को बाढ़ से बचाव और एयरपोर्ट सुरक्षा को मजबूती
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/lover-abducts-mamta-again/
बैठक में बाढ़ के समय हिंडन नदी से आने वाले बैक फ्लो को रोकने के लिए ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर निर्माण की भी स्वीकृति दी गई। यह काम सिंचाई विभाग के माध्यम से होगा, जिसकी लागत 10.56 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा। यह रेगुलेटर न केवल शहर को बाढ़ से बचाएगा, बल्कि बिसरख ड्रेन क्षेत्र में भूमि कटाव की समस्या से भी निपटेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में स्थित 467 रिक्त फ्लैट किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे। ये फ्लैट एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के हैं, जिससे सुरक्षाकर्मियों को पास में ही रहने की सुविधा मिलेगी।
फैसलों से फ्लैट खरीदारों को राहत और शहर को मिलेगा सुरक्षा कवच
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vande-bharat-express-starts-halting-at-hapur/
बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, सुमित यादव, एडीएम बच्चू सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम विनोद कुमार, जीएम नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी एनके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इन फैसलों के ज़रिए न केवल फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें आसान होंगी बल्कि शहर की संरचना और सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम आगे बढ़ेंगे।
