Nagar Nigam मुख्यालय में लगी आग की जाँच रिपोर्ट 5 दिनों में प्रस्तुत करेंगी Committee: नगर आयुक्त

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Committee to Submit Fire Investigation Report at Municipal Corporation Headquarters Within 5 Days IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग की जांच करने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जाँच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 5 दोनों का समय दिया गया है।

नगर निगम मुख्यालय में लगी आग, जांच कमेटी का गठन और मरम्मत कार्य जारी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-has-been-facing-power-crisis-for-last-one-and-half-month-135534745.html

नगर आयुक्त ने जांच कमेटी का अध्यक्ष अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव को बनाया है। इसी कड़ी में बीती 25 जुलाई की शाम को लगभग 5 बजे नगर निगम मुख्यालय के सदन कक्ष में आग लग गई थी और आग फैलते हुएपहली मंजिल स्टील अथॉरिटी तक पहुंच गई थी। आग की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई थी और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पाया था। आग लगने के कारण बिजली की वायरिंग पूर्ण रूप से जल गई थी, जिस कारण मुख्यालय में बिजली गुल हो गई थी। मुख्यालय पर वायरिंग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है और कार्यों में बाधा नहीं हो इसके लिए नगर निगम के पांचो जोनल कार्यालय से काम करवाया जा रहा है।

नगर निगम मुख्यालय आग जांच: पांच सदस्यीय कमेटी गठित, पांच दिन में रिपोर्ट देने का आदेश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-clears-illegal-encroachments/

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि आग लगने से बिजली की वायरिंग पूर्ण रूप से जल चुकी थी। शहर की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जोनल कार्यालय से कार्य किया जा रहा है। आग लगने का कारण पता करने के लिए जाँच कमेटी बनाई गई है। कमेटी में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, कामाख्या प्रसाद आनंद महाप्रबंधक जल, शेषनाथ यादव फायर स्टेशन ऑफीसर, सुनील कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 3 पटेल नगर और आश कुमार अधिशासी अभियंता प्रकाश को लिया गया है। 5 दिन के अंदर कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। संभवत सोमवार को काफी हद तक गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय की व्यवस्थाओं को संभाल लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment