ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
थाना सूरजपुर क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट के आते दिखाई दिए। शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे वाहन मोड़कर गांव खोदना के जंगल की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने घिरते देख जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
घायलों की पहचान और बरामदगी
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा साथी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
घायल बदमाशों की पहचान प्रशांत निवासी निजामपुर खुर्जा और हर्षित उर्फ मोहित उर्फ बिल्लू निवासी सैजपुर, पिसावा अलीगढ़ के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में थाना दादरी क्षेत्र में रह रहे थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, 12000 नकद, आभूषण और बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
ALSO READ:
दोनों घायलों को पुलिस सुरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के प्रमाण तलाशे जा रहे हैं। मौके पर फॉरेंसिक जांच और अन्य कानूनी कार्यवाही भी जारी है।
पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई, वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।