गाजियाबाद (शिखर समाचार)। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। जिला समन्वयक निर्माण विश्वास गौतम ने सभी निर्माणाधीन विद्यालय भवनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालयों में कायाकल्प के शेष 3% गैप को जिला पंचायती राज अधिकारी के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अगले माह के पहले सप्ताह में मॉडल विद्यालयों का स्वयं निरीक्षण करने की बात कही और निरीक्षण टास्क फोर्स को अधिक प्रभावी रिपोर्टिंग के निर्देश दिए। साथ ही, जनपद टास्क फोर्स के सदस्यों की मासिक उपस्थिति और कार्यों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण और निपुण लक्ष्य को लेकर सख्त निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए यह लक्ष्य रखा जाए कि वर्ष के अंत तक सभी विद्यालय निपुण हो जाएं। उन्होंने एकेडमिक टीम से संघर्षशील विद्यालयों की सूची बनाकर सहयोगात्मक पर्यवेक्षण को प्राथमिकता देने को कहा। राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र के अनुसार प्रत्येक एआरपी, एसआरजी और खंड शिक्षा अधिकारी को एक-एक विद्यालय गोद लेना होगा, जिसकी शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और स्वयं मुख्य विकास अधिकारी ने एक-एक विद्यालय गोद लेकर की।
सम्मान, विमोचन और प्रेरणादायक पहल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-mcc-basement-fire-contained/
छात्र नामांकन में आधार कार्ड संबंधी अनियमितताओं के समाधान हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने ब्लॉक के एसडीएम से संवाद कर समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें एक पुस्तक भेंट की। साथ ही, उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी व देवांकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में, कंपोजिट विद्यालय गढ़ी कटैया, विकासखंड लोनी की रूबी शर्मा द्वारा तैयार ई-मैगजीन ‘ज्ञाना’ का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पत्रिकाएं प्रत्येक विद्यालय में तैयार की जानी चाहिए। बैठक में डीपीओ शशि वर्ष्णेय, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार समेत कई शिक्षाविद व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।