ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
ग्रीन बेल्ट, पार्क और सेंट्रल वर्ज की उपेक्षा अब सेवा प्रदाता कंपनियों को महंगी पड़ने लगी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर की हरियाली को लेकर अपनी निगरानी और कार्रवाई दोनों तेज कर दी हैं। शुक्रवार को उद्यान विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान ग्रीनरी के रखरखाव में लापरवाही पाए जाने पर चार अलग-अलग फर्मों पर कुल 1.10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। यह जुर्माना सीधे तौर पर संबंधित कंपनियों के बकाया भुगतान से काटा जाएगा।
ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण रोकने के लिए प्राधिकरण ने कड़ा कदम उठाया
इसी दौरान सेक्टर म्यू वन की ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण पर भी प्राधिकरण ने बिना समय गंवाए एक्शन लेते हुए निर्माण सामग्री जब्त कर ली। यहां अवैध निर्माण की कोशिश की जा रही थी, जिस पर मौके पर ही रोक लगाकर क्षेत्र में पौधारोपण के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रीन स्पेस की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण की ओर से सख्त निगरानी की जा रही है। ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि डीजीएम उद्यान विभाग के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने जिन चार स्थानों पर अनियमितताएं पकड़ीं, वहां मौके पर रिपोर्ट तैयार कर संबंधित एजेंसियों पर वित्तीय दंड लगाया गया।
ग्रीन बेल्ट की बिगड़ती हालत पर जुर्माने की सख्त कार्रवाई, पौधारोपण का आदेश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-mcc-basement-fire-contained/
सेक्टर गामा वन के सेंट्रल वर्ज में ग्रीनरी का रखरखाव असंतोषजनक पाए जाने पर मैसर्स मानवी कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं बीटा वन में पार्कों की दुर्दशा पर मैसर्स सरिता इंटरप्राइजेस को 20 हजार रुपये की पेनल्टी दी गई। 130 मीटर रोड पर सेंट्रल वर्ज की खराब स्थिति के लिए मैसर्स वंशिका लैंडस्केप को 30 हजार रुपये की सजा भुगतनी पड़ी। इसी तरह एसीसी प्लांट से तिगड़ी गेट तक फैली ग्रीन बेल्ट के उपेक्षित हालात पर मैसर्स एमएसवी एसोसिएट्स पर 10 हजार रुपये का दंड लगाया गया।
प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर म्यू वन की ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया। प्रबंधक प्रशांत समाधिया और मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में निर्माण सामग्री जब्त की गई और खाली पड़ी जगह पर तत्काल पौधारोपण कराने के निर्देश दिए गए। ओएसडी गुंजा सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी ने ग्रीनरी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। श्रीलक्ष्मी वीएस एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जनमानस से अपील की है कि हरित ग्रेटर नोएडा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। बरसात का मौसम पौधारोपण के लिए अनुकूल है, सभी नागरिक अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल कर पर्यावरण सुरक्षा में भागीदार बनें।